Logo
Mercedes Benz: नेक्स्ट जनरेशन मर्सिडीज-बेंज सीएलए 13 मार्च को वैश्विक स्तर पर लॉन्च की गई थी। अब इसे फुल इलेक्ट्रिक मॉडल के साथ हाइब्रिड मॉडल में भी पेश किया जा रहा है।

Mercedes Benz: मर्सिडीज़-बेंज की नई पीढ़ी की CLA सेडान 2026 की शुरुआत में भारतीय बाज़ार में लॉन्च होगी। इसे 13 मार्च को वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था और यह पहली बार होगा जब CLA को पूरी तरह इलेक्ट्रिक अवतार में उतारा जाएगा। नई CLA हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकल्पों के साथ आएगी और भारत में लॉन्च होने के बाद A-क्लास सेडान की जगह लेगी। हालांकि, भारतीय बाज़ार के लिए सटीक पावरट्रेन विकल्पों की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन
नई CLA, मर्सिडीज़ मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (MMA) प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके बावजूद, इसे पेट्रोल और डीज़ल इंजन विकल्पों के साथ भी पेश किया जाएगा। बेस हाइब्रिड वैरिएंट में 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन शामिल है, जिसे 1.3-kWh बैटरी और 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। इसमें 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 27 बीएचपी की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।

इलेक्ट्रिक वैरिएंट में क्या खास? 

  • मर्सिडीज़-बेंज CLA को दो अलग-अलग इलेक्ट्रिफाइड विकल्पों में पेश कर रही है। पहला CLA 250+ EQ टेक्नोलॉजी, जो सिंगल-मोटर, रियर-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आता है और 268 बीएचपी की पावर और 335 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।  दूसरा CLA 350 4MATIC EQ टेक्नोलॉजी, जो डुअल-मोटर, ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ आता है और 349 बीएचपी की पावर और 515 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
  • मर्सिडीज़ के अनुसार, रियर-व्हील-ड्राइव वैरिएंट एक बार चार्ज करने पर 792 किलोमीटर तक की रेंज देता है, जबकि ऑल-व्हील-ड्राइव मॉडल की अधिकतम रेंज 771 किलोमीटर तक है। 800-वोल्ट तकनीक से लैस यह कार अल्ट्रा-फास्ट डीसी चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे 320 kW चार्जर का उपयोग करके सिर्फ 10 मिनट में 325 किमी तक की रेंज प्राप्त की जा सकती है।

ये भी पढ़ें...अब पड़ेसी देश में धूम मचाएंगी टाटा की गाड़ियां; Punch, Nexon समेत ये ईवी हुई लॉन्च

डिज़ाइन और फीचर्स
नई CLA अपने कॉन्सेप्ट मॉडल के डिज़ाइन एलिमेंट्स को बरकरार रखती है। इसका स्लीक, एयरोडायनेमिक प्रोफाइल गोल किनारों के साथ आता है, जिससे यह बेहद आकर्षक दिखती है। ऑल-इलेक्ट्रिक वैरिएंट में 142 LED-लाइट थ्री-पॉइंटेड स्टार और प्रबुद्ध मर्सिडीज़-बेंज लोगो के साथ एक फ्यूचरिस्टिक फ्रंट पैनल दिया गया है। हाइब्रिड वैरिएंट में क्रोम-स्टैम्प्ड स्टार और LED फ्रेम वाली पारंपरिक ग्रिल मिलती है। रियर डिज़ाइन में दोनों वैरिएंट फुल-चौड़ाई वाली लाइट स्ट्रिप और स्टार-आकार की टेललाइट्स के साथ आते हैं।

ये भी पढ़ें...कार के दीवानों के लिए इंजन से जुड़ी रोचक जानकारी, पढ़ें कौन-सा प्रकार है बेस्ट?

केबिन और टेक्नोलॉजी
केबिन में मर्सिडीज़ ने अत्याधुनिक तकनीकी फीचर्स जोड़े हैं, जिसमें पूरे डैशबोर्ड पर फैला सुपरस्क्रीन डिस्प्ले सिस्टम शामिल है। इसमें 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 14.6-इंच का सेंट्रल इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और फ्रंट पैसेंजर के लिए वैकल्पिक 14-इंच डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही, पैनोरमिक सनरूफ को स्टैंडर्ड फीचर के रूप में पेश किया गया है।

नई CLA का इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड अवतार भारतीय ग्राहकों के लिए एक आकर्षक विकल्प होगा। अब देखना होगा कि भारत में यह किन पावरट्रेन विकल्पों के साथ आएगी और इसकी कीमत कैसी होगी।

(मंजू कुमारी)
 

jindal steel jindal logo
5379487