Logo
Tata Nexon: टाटा मोटर्स ने नेक्सन के कुछ दूसरे वेरिएंट्स का प्राइस भी घटाया है। स्मार्ट प्लस और स्मार्ट प्लस एस वेरिएंट के दामों में क्रमश: 30,000 और 40,000 रुपए कटौती की गई है। अब इतने रुपए में मिल रही है।

Tata Nexon: देश की बड़ी ऑटो मेकर कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी Tata Nexon को नए लुक में पेश किया है। कंपनी ने शानदार डिजाइन और दमदार इंजन के साथ इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 8.15 लाख रुपए रखी थी। लेकिन अब टाटा मोटर्स ने नेक्सन के किफायती बेस वेरिएंट को पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है। कंपनी ने नए वेरिएंट को नया नाम Nexon Smart (O) दिया है, जिसकी एंट्री लेवल प्राइस 7.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। 

टाटा नेक्सन का यह पेट्रोल बेस वेरिएंट करीब 15000 रुपए तक सस्ता मिल रहा है। जबकि डीजल से चलने वाले बेस वेरिएंट की एंट्री लेवल प्राइस 10 लााख रुपए रखी गई है। बता दें कि कुछ दिन पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी Mahindra XUV 3XO को धमाकेदार तरीके से लॉन्च किया था। इसके भारतीय बाजार में आने के बाद SUV सेगमेंट में कॉम्पिटीशन काफी बढ़ चुका है। महिंद्रा की नई कार महज 7.49 लाख रुपए में मिल रही है। ऐसे में टाटा ने महिंद्रा को टक्कर देने के लिए नेक्सन के नए बेस वेरिएंट पेश किए हैं। 

टाटा ने कई वेरिएंट्स की कीमतें घटाईं 
- टाटा मोटर्स ने नेक्सन के कुछ दूसरे वेरिएंट्स का प्राइस भी घटाया है। स्मार्ट प्लस और स्मार्ट प्लस एस वेरिएंट के दामों में क्रमश: 30,000 और 40,000 रुपए कटौती की गई है। अब स्मार्ट प्लस बाजार में 8.90 लाख और दूसरा वेरिएंट स्मार्ट एस 9.40 लाख रुपए में मिल रही है। 
- इसी के साथ कंपनी ने नेक्सन डीजल वेरिएंट्स को भी दो मॉडल के साथ पेश किया है। स्मार्ट प्लस नया एंट्री लेवल वेरिएंट हैं, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए है। इसके अलावा स्मार्ट प्लस एस के दाम 10.60 लाख रुपए हैं। नए वेरिएंट्स पेश होने के बाद टाटा नेक्सन डीजल कार की कीमतों में पुराने मॉडल के मुकाबले 1.10 लाख रुपए तक की कमी आई है। 

टाटा नेक्सन के इंजन में कितनी ताकत?
इस SUV में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 120hp का पावर और 170Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा, 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 115hp का पावर 260Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन मौजूदा 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT के साथ मिलेंगे। पेट्रोल इंजन भी 5-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (पैडल शिफ्टर्स के साथ) का ऑप्शन साथ मिलेगा। कंपनी ने सभी नए वैरिएंट के इंजन में किसी तरह के चेंजेस नहीं किए हैं।

टाटा नेक्सन में फ्लोटिंग टचस्क्रीन और 360-डिग्री कैमरा 
नेक्सन में 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन और एक समान आकार का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, ESC, सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, ISOFIX के साथ-साथ इमरजेंसी और ब्रेकडाउन कॉल असिस्ट मिलता है। इसमें 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक वायरलेस चार्जर, वेंटीलेटेड सीट्स, एयर प्यूरीफायर, एक वॉयस-असिस्टेड सनरूफ और बहुत कुछ शामिल हैं।
(मंजू कुमारी)

5379487