Logo
Blackstorm Cars: अगर आप स्टाइल और एक्सक्लूसिव लुक वाली गाड़ी खरीदना चाहते हैं, तो ये ब्लैक एडिशन कारें आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं।

Blackstorm Cars: आजकल ब्लैक एडिशन कारों का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। अगर आप भी स्पेशल एडिशन में कोई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। यहां हम आपको देश की 5 सबसे अफोर्डेबल ब्लैक एडिशन कारों के बारे में बता रहे हैं।

1. MG Comet EV Blackstorm
अगर आप किफायती ब्लैक एडिशन इलेक्ट्रिक व्हीकल चाहते हैं, तो MG Comet EV Blackstorm बढ़िया विकल्प है। इसकी कीमत रेगुलर एडिशन से 30,000 रुपये अधिक है और BaaS ऑप्शन के साथ 7.8 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर, एलॉय व्हील्स, बोनट ब्रांडिंग, फॉग लैंप गार्निश, स्किड प्लेट्स और बॉडी मोल्डिंग पर रेड हाइलाइट्स मिलते हैं। 17.3 kWh बैटरी पैक के साथ यह 230 किमी की रेंज देती है।

2. Hyundai Exter Knight Edition
हुंडई की सबसे किफायती SUV , Exter Knight Edition, दमदार लुक और शानदार फीचर्स के साथ आती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.46 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 10.50 लाख रुपये तक जाती है। इसमें ब्लैक बैजिंग, एलॉय व्हील्स, रेड ब्रेक कैलीपर्स, ब्लैक ग्रिल ट्रिम, एसी वेंट हाइलाइट्स और सीट पाइपिंग पर स्पेशल टच दिया गया है।

ये भी पढ़ें...भारतीय बाजार में फ्लेक्स फ्यूल कारों की एंट्री; हुंडई, टाटा और महिंद्रा के नए मॉडल पेश

3. Tata Altroz Dark Edition
Tata Altroz Dark Edition उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है, जो ब्लैक थीम वाली प्रीमियम हैचबैक चाहते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.50 लाख रुपये से शुरू होकर 11 लाख रुपये तक जाती है। इसमें ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर, ब्लैक ग्रिल, एलॉय व्हील्स, प्रीमियम ब्लैक केबिन थीम और स्टाइलिश ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री मिलती है।

ये भी पढ़ें...बेहतर ड्राइविंग के लिए अपनाएं 5 एडवांस्ड टेक्निक्स, कार की परफॉर्मेंस में होगा सुधार

4. Hyundai Venue Knight Edition
अगर आप ब्लैक एडिशन SUV चाहते हैं, तो Hyundai Venue Knight Edition एक शानदार विकल्प है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.35 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री, कॉपर कलर एक्सेंट के साथ ग्रिल, स्टीयरिंग व्हील और एसी वेंट्स, डुअल कैमरा डैशकैम और टर्बो व नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन ऑप्शन मिलते हैं।

अगर आप स्टाइल और एक्सक्लूसिव लुक वाली गाड़ी खरीदना चाहते हैं, तो ये ब्लैक एडिशन कारें आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं। 

(मंजू कुमारी)
 

5379487