Logo
Triumph New Bike: ट्रायम्फ डेयटोना 660 में तीन राइडिंग मोड्स- रेन, रोड और स्पोर्ट मिलेंगे। डेयटोना का मुकाबला कावासाकी निंजा 650, अप्रिलिया RS 660 जैसी बाइक्स से होगा।

Triumph New Bike: मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ट्रायम्फ ने गुरुवार (29 अगस्त) को अपनी नई डेयटोना 660 को भारत में लॉन्च करेगी। यह बाइक उसी इंजन से लैस होगी जो ट्रायम्फ की ट्राइडेंट 660 और टाइगर स्पोर्ट 660 में दिया गया है।  इस रेंज में कंपनी की यह सबसे दमदार मोटरसाइकिल होगी। इसमें तीन राइडिंग मोड्स- रेन, रोड और स्पोर्ट मिलेंगे। डेयटोना का मुकाबला कावासाकी निंजा 650, अप्रिलिया RS 660 जैसी बाइक्स से होगा।

Triumph Daytona 660
Triumph Daytona 660

Triumph Daytona 660 की खास बातें...

  • डेयटोना 660 में 660cc का इनलाइन तीन-सिलेंडर इंजन होगा, जो 11,250rpm पर 95hp की पावर और 8,250rpm पर 69Nm का टॉर्क देगा। यह पावर और टॉर्क इसके नेकेड और एडवेंचर वेरिएंट्स से ज्यादा है। 
  • बाइक के सस्पेंशन के लिए आगे शोवा USD फोर्क्स और पीछे शोवा मोनोशॉक दिया गया है, जिसमें प्रीलोड एडजस्टमेंट की सुविधा भी होगी। ब्रेकिंग के लिए इसमें आगे की तरफ 310mm के ट्विन डिस्क और पीछे 220mm का सिंगल डिस्क होगा। डेयटोना 660 में 14-लीटर का फ्यूल टैंक और 201 किलोग्राम का वेट होगा। 

कितनी होगी डेयटोना 660 की प्राइस?
इंटरनेशनल मार्केट में डेयटोना 660 की कीमत टाइगर स्पोर्ट 660 से थोड़ी कम होगी। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला कावासाकी निंजा 650, अप्रिलिया RS 660, और आने वाली होंडा CBR650R और सुजुकी GSX-8R से होगा।

(मंजू कुमारी) 

5379487