Uno Minda launches India first GPT Enabled System: ऊनो मिंडा ने अपना नया एंड्रॉयड म्यूजिक सिस्टम WTUNES-464DN-GPT लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि ये आफ्टरमार्केट में भारत का पहला GPT इनेबल एंड्रॉइड म्यूजिक सिस्टम भी है। कंपनी ने इसकी कीमत 49,999 रुपए तय की है। इस सिस्टम पर कंपनी एक साल की वारंटी भी दे रही है। ये आपकी पुरानी कार को स्टाइलिश और नई कार के बेस वैरिएंट को टॉप मॉडल की तरह लुक दे देगा। यह सिस्टम सभी लीडिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर मिलेगा।
GPT को इंटीग्रेटेड करके सिस्टम
WTUNES-464DN-GPT सिस्टम में एक इंटीग्रेटेट AI असिस्टेंट है। यह कंट्रोल और इमरसन का एक नया स्तर पेश करता है। टाइपिंग पर निर्भर पारंपरिक डेस्कटॉप सेटअप के विपरीत, ऊनो मिंडा का यह एडवांस्ट प्रोडक्ट, इंटेलिडेंट वॉयस कमांड के साथ GPT को इंटीग्रेटेड करता है, जो रियल टाइम डिटेल की आवश्यकता के लिए इमीडिटेड इन्फॉर्मेशन देता है ऐसे में यात्रा करते समय आसानी से इन्फॉर्मेशन और एंटरटेनमेंट मिलता है।
ये भी पढ़ें... नवंबर में स्विफ्ट, वैगआर, ऑल्टो, i10 या i20 नहीं; बल्कि इस कार को खरीदने टूट पड़े लोग
मल्टीमीडिया मैनेज करने का ऑप्शन
ये सिस्टम एक पावरफुल ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा ऑपरेट होता है। इसमें एक हाई स्पीड कैपेसिटिव टच पैनल कंट्रोल मिलता है। यह एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के लिए वायरलेस और वायर्ड दोनों तरह के कनेक्शन प्रदान करता है, जिससे मल्टीमीडिया को मैनेज करने, नेविगेशन सेट करने और कॉल करने के लिए स्मार्टफोन के साथ इंटीग्रेटेड की अनुमति मिलती है। इसमें एडवांस्ड QLED रिजॉल्यूशन (2000 x 1200p) वाला टच पैनल दिया है। पैनल को सेफ्टी देने के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें स्प्लिट स्क्रीन फंक्शनैलिटी भी मिलती है।
ये भी पढ़ें... जनवरी में एंट्री करेगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद
360 डिग्री कैमरा कंट्रोलर भी मिलेगा
इसके अलावा, WTUNES-464DN-GPT एंड्रॉइड म्यूजिक सिस्टम नेविगेशन के लिए गूगल मैप्स जैसे कई ऐप और मनोरंजन प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करता है, जिससे ड्राइविंग का बेहतरीन अनुभव सुनिश्चित होता है। म्यूजिक सिस्टम में बेहतर सुरक्षा के लिए इनबिल्ट 360 डिग्री कैमरा कंट्रोलर, मजबूत 208W आउटपुट के साथ हाई-डेफिनेशन ऑडियो और एडवांस्ड डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग (DSP) भी शामिल है। यह व्यक्तिगत ऑडियो सेटिंग के लिए डायनेमिक इक्वलाइजर और मल्टीटास्किंग के लिए स्प्लिट-स्क्रीन कार्यक्षमता देता है पैकेज में माइक्रोफोन, स्क्रू, 4G एंटीना और सिम कार्ड स्लॉट के साथ वायरिंग शामिल है।
(मंजू कुमारी)