Volvo XC40 Recharge Single Motor Variant Launched: दिग्गज कार निर्माता वोल्वो ने XC40 रिचार्ज का सिंगल मोटर वेरिएंट को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस नई-नवेली मॉडल की शुरुआती कीमत कीमत 54.95 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है। XC40 रिचार्ज की बुकिंग विशेष रूप से ऑनलाइन होगी और इच्छुक ग्राहक वोल्वो कार इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं।
Volvo XC40 Recharge Single Motor Variant की कीमत
इस सिंगल मोटर वेरिएंट कार को ₹54.95 लाख की एक्स-शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। XC40 रिचार्ज सिंगल मोटर को मौजूदा वाहन लाइनअप के साथ होसाकोटे, बेंगलुरु, कर्नाटक में असेंबल किया गया है। कार की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। ग्राहक वोल्वो की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
7.3 सेकंड में पकड़ लेती है 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार
नया XC40 रिचार्ज वेरिएंट सिंगल मोटर से संचालित होता है जो 238bhp और 420Nm का पीक टॉर्क विकसित करता है, जिससे SUV 7.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम हो जाती है। वॉल्वो ने XC40 रिचार्ज सिंगल में 69 kWh बैटरी पैक दिया है जिसका वजन करीब 500 किलोग्राम है। साथ ही, कार निर्माता मॉडल के साथ 11 किलोवाट बॉक्स चार्जर भी दे रहा है। साथ ही बैटरी पर आठ साल या 1.60 लाख किलोमीटर की वारंटी है।
यह भी पढ़ेंः हुंडई वेन्यू का नया वेरिएंट लॉन्च, कीमत 10 लाख रुपए
कंपनी दावा करती है कि इसमें लगी 69 kWh बैटरी पैक 475 किमी की WLTP रेंज प्रदान करने में सक्षम है। जबकि, आईसीएटी टेस्टिंग के अनुसार कार की रेंज की क्षमता 592 किलोमीटर है।
इसके अलावा, AWD वेरिएंट के समान, XC40 रिचार्ज सिंगल मोटर वेरिएंट में एक पेडल ड्राइव विकल्प, एलईडी लाइट्स, डिजिटल सेवाएं, रिवर्स कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, 7 एयरबैग और वायरलेस चार्जर सहित कई अन्य फीचर्स मौजूद हैं।