Updated Yezdi Adventure: येजदी ने अपनी अपडेटेड एडवेंचर को लॉन्च कर दिया है। ये पुराने मॉडल की तुलना में सस्ती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.10 लाख रुपए है। वहीं, टॉप वैरिएंट के लिए इसकी कीमत 2.20 लाख रुपए होगी। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में कई अपडेट और चेंजेस किे हैं। येजदी ने एडवेंचर में वही चेंजेस किए हैं, जो क्लासिक लीजेंड्स ने जावा 350 के साथ किया था। पूरी मोटरसाइकिल में कई बदलाव देखने को मिलते हैं।
अपडेटेड येजदी एडवेंचर का इंजन
येजदी ने न्यू एडवेंचर को दावा किया है कि इंजन से शुरू करते हुए एग्जॉस्ट हेडर अब सेंट्रली रूटेड है। कूलेंट फ्लो को ऑप्टिमाइज किया गया है, जो हीट मैनेजमेंट को बेहतर बनाने में मदद करता है। अपडेटेड इंजन 29.6hp का पावर और 29.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये पहले से 0.7hp कम है, लेकिन टॉर्क वही रहता है।
अपडेटेड एडवेंचर का घट गया वजन
बाइक का वजन अब पहले से 4Kg कम हो गया है। टैंक रेल का वजन अब 7Kg कम है, इसलिए कुल मिलाकर बाइक का वजन पहले से 11Kg कम है। टैंक रेल एक जरूरी एक्सेसरी है, जिसकी कीमत बाइक की कीमत के अलावा 3,499 रुपए है।
अपडेटेड एडवेंचर के फीचर्स
इसके पुराने मॉडल में मिलने वाले भारी टैंक रेल को अब हटा दिया गया है, इसके जगह अब अपडेटेड येजदी एडवेंचर में स्लीकर सिस्टम मिलता है। पुराने मॉडल के विपरीत जहां टैंक रेल टैंक के चारों ओर एक पिंजरे जैसे डिजाइन होता था, अपडेटेड बाइक की रेल फ्यूल टैंक के दोनों ओर हैं। बैश प्लेट को भी फिर से डिजाइन किया गया है। अब यह एक इंटीग्रेटेड सम्प गार्ड के साथ आता है।
अपडेटेड एडवेंचर की कीमतें
अपडेटेड एडवेंचर को 4 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसके टॉरनेडो ब्लैक की कीमत 2.10 लाख रुपए, मैग्नाइट मैरून की कीमत 2.13 लाख रुपए, वुल्फ ग्रे की कीमत 2.16 लाख रुपए और ग्लेशियर व्हाइट की कीमत 2.20 लाख रुपए है। टॉरनेडो ब्लैक को छोड़कर, अन्य कलर में डुअल-टोन के ऑप्शन मिलते हैं। ऐसे में आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसे खरीद सकते हैं।
(मंजू कुमारी)