Logo
Hindenburg Case: नए साल का तीसरा दिन गौतम अडाणी के लिए खुशियां लेकर आया। हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलते ही अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली।

Hindenburg Case: अडाणी-हिंडनबर्ग केस में देश के अरबपति कारोबारी गौतम अडाणी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली। इसके बाद बुधवार को स्टॉक मार्केट में गिरावट के बावजूद अडाणी समूह के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ था। ग्रुप की सभी 10 लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में तेजी के बूते गौतम अडाणी की नेटवर्थ में भी उछाल आया। मंगलवार को उनकी नेटवर्थ में 1.63 अरब डॉलर की तेजी आई और यह 85.9 अरब डॉलर पहुंच गई। दुनिया के अमीरों की सूची में वह 15वें स्थान पर बने हुए हैं। समूह का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच चुका है।

अदाणी के शेयरों में दूसरे दिन भी तेजी
हिंडनबर्ग केस में राहत के बाद अडाणी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी (Nifty) पर करीब 12% तक की तेजी दर्ज की गई। अडाणी एंटरप्राइजेस निफ्टी के टॉप गेनर्स में दूसरे और अडाणी पोर्ट्स चौथे स्थान पर रहा। इंड्राडे में अडाणी पोर्ट्स ने 1144 रु. का स्तर भी छुआ। अडाणी एंटरप्राइजेस (2.48%), अडाणी ग्रीन एनर्जी (5.95%), अडाणी पोर्ट्स (1.58%), अडाणी एनर्जी सोल्यूशंस (11.44%), अडाणी पॉवर (4.99%), अडाणी टोटल गैस (10.00%), अडाणी विल्मर (4.05%), एनडीटीवी (3.75%), अंबुजा सीमेंट (0.83%), एसीसी (0.46%) की तेजी के साथ बंद हुए।

पिछले साल नेटवर्थ गिरी, अब रिकॉर्ड कमाई
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, मंगलवार को अडाणी की नेटवर्थ में 1.63 अरब डॉलर की तेजी के साथ 85.9 अरब डॉलर पहुंच गई। दुनिया के अमीरों की सूची में वह 15वें स्थान पर पहुंच गए। साल 2023 में उनकी नेटवर्थ में सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव आया था। गौतम अडाणी टॉप 20 में नेटवर्थ गंवाने वाले एकमात्र अमीर थे। इस साल उनकी नेटवर्थ में 36.2 अरब डॉलर की गिरावट आई थी। 

सुप्रीम कोर्ट ने अडाणी को क्या राहत दी?
हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अडाणी समूह की कंपनियों पर लगाए धोखाधड़ी के आरोपों पर 3 जनवरी को फैसला सुनाया। शीर्ष अदालत ने हिंडनबर्ग केस में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) को जांच से हटाने की मांग को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि अडाणी ग्रुप के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एसआईटी गठित करने या सीबीआई को जांच सौंपने का कोई आधार नहीं। सेबी जांच करने में पूरी तरह से सक्षम है। साथ ही कोर्ट ने SEBI को दो लंबित मामलों की जांच पूरी करने के लिए 3 महीने का वक्त दिया है। सेबी 24 में से 22 केसों की जांच पूर कर चुका है।

अडाणी ने लिखा- सत्यमेव जयते, जय हिंद

गौतम अडाणी ने फैसले के बाद X पर पोस्ट किया- सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साबित हुआ। सत्य की हमेशा जीत होती है। हमारे साथ खड़े रहने वाले सभी लोगों का शुक्रिया। जय हिंद... 

5379487