Logo
अगले जनवरी महीने में बैंकों में छुट्टियों की काफी भरमार है। ऐसे में जरूरी काम निपटाने के लिए छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही बैंक जाएं, नहीं तो मायूसी हाथ लगेगी।

Bank Holidays January 2024: नया साल 2024 शुरू होते ही बैंक कर्मचारियों को भरपूर छुट्टियां मिलने वाली हैं। अगले महीने जनवरी में 16 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। नए साल से पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जनवरी में साप्ताहिक अवकाश और त्योहारों के चलते देशभर के बैंकों में अवकाश की डिटेल वेबसाइट पर जारी की है। ऐसे में अगर आप बैंक जाकर जरूरी कामकाज निपटाना चाहते हैं तो परेशानी से बचने के लिए यह लिस्ट जरूर देख लीजिए, क्योंकि जनवरी में दो बार लंबे दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि इन 16 दिन के बैंक हॉलिडे में दूसरे व चौथे शनिवार व रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।

जनवरी 2024 में Bank Holidays की लिस्ट:
01 जनवरी: नए साल से पहले दिन छुट्टी रहेगी।  इस दिन अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, सिक्किम और तमिलनाडु में बैंक बंद रहेंगे। 
02 जनवरी: न्यू ईयर सेलिब्रेशन- मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे
07 जनवरी: रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। 
11 जनवरी: मिशनरी दिवस- मिजोरम में छुट्टी रहेगी।
13 जनवरी: महीने का दूसरा शनिवार- सार्वजनिक अवकाश रहेगा। 
14 जनवरी: रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। 
15 जनवरी: उत्तरायण पुण्यकाल/मकर संक्रांति/माघे संक्रांति/पोंगल/माघ बिहू पर बेंगलूरु, चेन्नई, गैंगटोक, गुवाहटी, हैदराबाद, आंध्रप्रदेश, और तेलंगाना में छुट्टी रहेगी।
16 जनवरी: पोंगल त्योहार का हिस्सा माने जाने वाले तिरुवल्लुवर दिवस पर तमिलनाडु में बैंक बंद रहेंगे।
17 जनवरी: श्री गरुगोबिंद सिंह जयंती पर पंजाब और उझावर थिरुनल पर्व पर तमिलनाडु में अवकाश रहेगा।
21 जनवरी: रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। 
22 जनवरी: इमोइनु इरत्पा दिवस पर मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे।
23 जनवरी: गान-नगाई त्योहार के मौके पर मणिपुर में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 
25 जनवरी: थाई पोशम, हजरत मोहम्मद अली की जयंती पर तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में अवकाश रहेगा।
26 जनवरी: गणतंत्र दिवस पर देशभर में शासकीय अवकाश रहेगा। 
27 जनवरी: महीने के चौथे शनिवार पर बैंक बंद रहेंगे।
28 जनवरी: रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। 

5379487