Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 पर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टैक्सपेयर्स को राहत देना चाहते थे और उन्होंने इस पर खास ध्यान देने को कहा था। उनका यह बयान ऐसे समय में आया जब केंद्र सरकार ने बजट में 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देने का ऐलान किया।
न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में सीतारमण ने बताया कि जब उन्होंने देशभर के लोगों से बातचीत की, तो उन्होंने साफ तौर पर टैक्स को लेकर अपनी अपेक्षाएं जाहिर कीं। "लोग गर्व से कहते हैं कि वे ईमानदार करदाता हैं और देश की सेवा कर रहे हैं, लेकिन वे चाहते थे कि सरकार उनकी ओर भी ध्यान दे।" वित्त मंत्री ने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने उन्हें इस मुद्दे पर खासतौर से काम करने को कहा।
आसान बनाया जाएगा डायरेक्ट टैक्स सिस्टम
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार लंबे समय से डायरेक्ट टैक्स सिस्टम को सरल बनाने की दिशा में काम कर रही थी। उन्होंने कहा कि हमने इस पर विचार किया कि आयकर अधिनियम को अधिक सरल, पालन में आसान और उपयोगकर्ता के अनुकूल कैसे बनाया जाए, ताकि इसमें अस्पष्टता न हो और यह भ्रष्टाचार का साधन न बने।
PTI Exclusive | “PM was very clear he wanted to do something on tax relief,” Finance Minister Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) tells PTI (@PTI_News)
— Press Trust of India (@PTI_News) February 2, 2025
WATCH: https://t.co/zg3svlCXxk
Subscribe to PTI's YouTube channel for in-depth reports, exclusive interviews, and special visual… pic.twitter.com/VuWXsdBSHw
उन्होंने यह भी बताया कि "इस टैक्स प्रस्ताव का उद्देश्य लोगों के हाथ में अधिक पैसा देना है, ताकि उनकी क्रय शक्ति बढ़े और देश की अर्थव्यवस्था को भी फायदा हो।"
PTI Exclusive | “Tax proposal will make people have more money in their hands,” Finance Minister Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) tells PTI (@PTI_News)
— Press Trust of India (@PTI_News) February 2, 2025
WATCH: https://t.co/cezRzbA7R0
Subscribe to PTI's YouTube channel for in-depth reports, exclusive interviews, and special… pic.twitter.com/JTCSkCtk7g
वित्त मंत्री ने बजट को जनता द्वारा, जनता के लिए और जनता का बताया
निर्मला सीतारमण ने बजट को "जनता द्वारा, जनता के लिए और जनता का" बताते हुए कहा कि पीएम मोदी पूरी तरह से मध्यम वर्ग के लिए टैक्स कटौती के पक्ष में थे, लेकिन नौकरशाहों को इस पर सहमत करने में समय लगा। उन्होंने राज्यों से अपील की कि वे वित्त आयोग से संवाद करें और टैक्स वितरण को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाने की बजाय सहयोग करें।