Logo
EPFO PF New Rule: ईपीएफओ ने PF निकासी को और भी आसान बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मई-जून 2025 तक EPFO मेंबर्स अब UPI और ATM के जरिए अपने PF की राशि निकाल सकेंगे।

EPFO PF New Rule: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने PF निकासी को आसान बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। मई-जून 2025 तक EPFO मेंबर्स अब UPI और ATM के जरिए अपने PF की राशि निकाल सकेंगे। इस नई व्यवस्था से देश के 7.5 करोड़ से अधिक EPFO सदस्यों को लाभ मिलेगा, जो अब कहीं से भी और कभी भी अपने PF तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

यूपीआई और एटीएम से होगी PF राशि की निकासी
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, नई व्यवस्था के EPFO के सदस्य अपने UPI ऐप्स जैसे कि PhonePe, Google Pay आदि के माध्यम से सीधे अपने PF अकाउंट की शेष राशि की जांच कर सकेंगे। साथ ही वे 1 लाख रुपए तक की राशि तुरंत निकाल सकेंगे।

UPI के साथ-साथ ATM के माध्यम से भी PF निकासी की सुविधा उपलब्ध होगी, जिसके लिए सदस्यों को केवल अपना UAN नंबर दर्ज करना होगा। यह सर्विस प्राइवेट और सरकारी क्षेत्र के करोड़ों कर्मचारियों को लाभ पहुंचाएगी।

पीएफ निकासी से पहले जान लें ये बातें
EPFO ने PF निकासी के दायरे को बढ़ाते हुए अब शिक्षा, विवाह और आवास जैसे नए उद्देश्यों के लिए भी निकासी की अनुमति दे दी है। इसके अलावा, पहले से मौजूद बीमारी जैसे कारणों के लिए भी निकासी जारी रहेगी। हालांकि, इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सदस्यों का UAN नंबर KYC-सत्यापित होना अनिवार्य है और उनका बैंक खाता EPFO से लिंक होना चाहिए।

डिजिटल परिवर्तन की ओर EPFO
EPFO ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी सेवाओं को डिजिटल बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। संगठन ने अब तक 120 से अधिक डेटाबेस को एकीकृत कर 95% क्लेम प्रक्रियाओं को स्वचालित बना दिया है। इसके परिणामस्वरूप क्लेम प्रोसेसिंग का समय घटकर मात्र 3 दिन रह गया है। नई UPI और ATM सुविधा के आने से यह समय और कम होकर मिनटों में सिमट जाएगा। यह डिजिटल पहल EPFO के 'ईज ऑफ लिविंग' के दृष्टिकोण को और मजबूती प्रदान करती है।

mp Ad CH Govt jindal steel jindal logo
5379487