Logo
HDB IPO: एचडीबी फाइनेंशियल में एचडीएफसी बैंक की हिस्सेदारी 94.6% हिस्सेदारी है, जो कि आईपीओ प्रोसेस के अंतर्गत 10 हजार करोड़ रुपए तक के शेयर बेचेगा। 

HDB IPO: एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज ने 12,500 करोड़ रुपए (करीब 1.49 बिलियन डॉलर) के IPO के लिए आवेदन जमा कर दिया है। यह एचडीएफसी बैंक की एनबीएफसी यूनिट है और बैंक की इसमें 94.6% हिस्सेदारी है। पेरेंट कंपनी एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने अक्टूबर की शुरुआत में ही HDB Financial के आईपीओ का ऐलान किया था। बुधवार को सबमिट ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक, इस आईपीओ में एचडीएफसी बैंक 10,000 करोड़ रुपए तक के शेयर बेचेगा, जबकि एचडीबी फाइनेंशियल 2,500 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगा।

6 साल में HDFC ग्रुप का पहला पब्लिक फ्लोट
एचडीबी फाइनेंशियल ने बताया कि वह आईपीओ के जरिए जुटाई गई अपनी हिस्सेदारी का इस्तेमाल पूंजी जरूरतों को पूरा करने, खास तौर से आगे के उधार के लिए करेगा। पिछले महीने एचडीएफसी बैंक ने इस यूनिट के आईपीओ को मंजूरी दी थी, जो 6 साल में एचडीएफसी ग्रुप का पहला सार्वजनिक फ्लोट (इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग) है। 

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आ चुका है IPO  
यह आईपीओ रेगुलेटर (नियामक) की उस टाइमलाइन को पूरा करने के लिए लाया जा रहा है, जिसमें "अपर लेयर" एनबीएफसी को उनके साइज, एक्टिविटी और रिस्क लेवल के आधार पर सितंबर 2025 तक लिस्टिंग की जरूरत को पूरा करना था।
 इससे पहले सितंबर में बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने गाइडलाइन का पालन करने के लिए आईपीओ लॉन्च किया था, जो 2024 के एक्टिव आईपीओ बाजार में सबसे सफल लिस्टिंग में से एक रही। 

इस साल IPO मार्केट का शानदार प्रदर्शन

  • एलएसईजी डेटा के अनुसार, भारत में इस साल आईपीओ बाजा का प्रदर्शन शानदार रहा है। अब तक करीब 270 कंपनियों ने आईपीओ के जरिए 12.57 बिलियन डॉलर से ज्यादा फंड जुटाया है, जो पिछले साल के कुल 7.42 बिलियन डॉलर से कहीं अधिक है।
  • एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज की स्थापना 2007 में की गई थी, जो अब सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड लोन प्रदान करती है और भारत में इसकी 1680 से ज्यादा शाखाएं हैं। जेफरीज, गोल्डमैन सैक्स और बोफा सिक्योरिटीज आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजरों में शामिल हैं।
5379487