Logo
Maxposure Listing Gain: मैक्सपोजर ने आईपीओ में 61.40 लाख शेयरों को बिक्री के लिए पेश किया था। प्राइस बैंड 31 से 33 रुपए तय किया। अब प्रति लॉट 4.48 लाख का मुनाफा हुआ।

Maxposure Listing Gain: शेयर मार्केट में मैक्सपोजर के शेयर की बंपर लिस्टिंग हुईं। मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE SME) पर मैक्सपोजर का शेयर 339% के मुनाफे के साथ 145 रुपए पर लिस्ट हुआ। मैक्सपोजर आईपीओ ने निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है। हालांकि, इसके बाद थोड़ी मुनाफावसूली भी देखने को मिली। इससे यह शेयर 5% या 7.25 रु. गिरकर 137.75 रु. पर आ गया। 15 जनवरी को ओपन हुए इस आईपीओ का इश्यू प्राइज महज 33 रुपए था। कंपनी आईपीओ से 20.21 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था।

Maxposure IPO नए में सबसे अव्वल 
आईपीओ मार्केट में मैक्सपोजर की परफॉर्मेंस 2024 में अब तक लॉन्च हुए IPOs में सबसे शानदार रही है। आईपीओ 15 से 17 जनवरी के बीच खुला था, जिसे सबसे ज्यादा 987.47 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इस प्रकार ऑफर फॉर शेयर के अंतर्गत कंपनी के 40.68 लाख शेयरों के लिए 401.70 करोड़ बोलियां लगीं। इस दौरान NII कोटे में बिड की संख्या 1947.55 गुना दर्ज की गई। दूसरे नंबर पर आईपीओ को रिटेल कैटेगरी में 1043.23 गुना बिड मिलीं।

निवेशकों को प्रति लॉट 4.48 लाख का बंपर प्रॉफिट 
मैक्सपोजर ने आईपीओ प्रोसेस के तहत 61.40 लाख शेयरों को बिक्री के लिए पेश किया था। कंपनी ने 10 रुपए फेस वैल्यू वाले शेयरों के लिए 31 से 33 रुपए का प्राइस बैंड तय किया था। एसएमई आईपीओ का लॉट साइज 4000 शेयरों का था। यानी आईपीओ अलॉटमेंट के दौरान एक निवेशक को कम से कम 4000 शेयर मिले। निवेशकों के लिए मिनिमम इंवेस्टमेंट 1 लाख 32 हजार रुपए था। आज 145 रुपए पर शेयर की लिस्टिंस से निवेशकों को प्रति लॉट 4 लाख 48 हजार का प्रॉफिट हुआ।

क्या करती है मैक्सपोजर? 
कंपनी की ओर से दाखिल RHP के मुताबिक, मैक्सपोजर आधुनिक मीडिया और एंटरटेंमेंट फर्म के तौर पर कई डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म्स को 360 डिग्री सर्विस प्रदान करती है। इसके साथ ही मैक्सपोजर एडरवाइजिंग,  कंटेंट मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी और एंटरटेंमेंट के क्षेत्र में कार्य करती है। कंपनी किसी ब्रांड को स्थापित करने के लिए कंटेंट और डिजिटल मार्केटिंग सर्विस भी देती है। ताकि क्लाइंट को बेहतर ग्रोथ और असरदार ऑडियंस इंगेजमेंट मिल सके। 

कंपनी को हुआ है बंपर प्रॉफिट  
आरएचपी के अनुसार, प्रकाश और श्वेता जौहरी मैक्सपोजर के प्रमोटर हैं। मौजूदा वित्त वर्ष में मैक्सपोजर लिमिडेट का रिवेन्यू 1.03 फीसदी और मुनाफा 1162 फीसदी बढ़ा है। क्रेयॉन्स एडवरटाइजिंग लिमिटेड इस कंपनी की लिस्टेड सहयोगी कंपनी है।  

5379487