Logo
Share Market: हाई क्वालिटी प्रोडक्ट्स तैयार करने वाली नीलम लिनेन एंड गारमेंट्स का आईपीओ अब तक 4.65 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। शेयरों की लिस्टिंग 18 नवंबर को होगी।

Share Market: नीलम लिनेन एंड गारमेंट्स के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिला है। 13 करोड़ रुपए इश्यू साइज वाला यह IPO 8 नवंबर को ओपन हुआ था, जो कि पहले ही दिन फुल सब्सक्राइब हो गया। नीलम लिनेन एंड गारमेंट्स के इश्यू में 54.18 लाख शेयर शामिल हैं, जिनका प्राइस बैंड 20 से 24 रुपए तय किया गया है। सोमवार को दूसरे दिन तक आईपीओ 4.65 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। निवेशक इसमें 12 नवंबर तक पैसा लगा सकते हैं। शेयर की लिस्टिंग 18 नवंबर को होगी।

सब्सक्रिप्शन स्टेटस
दूसरे दिन (सोमवार) सुबह 11.20 बजे तक IPO का सब्सक्रिप्शन 4.65 गुना हो चुका था। खुदरा निवेशकों के हिस्से का सब्सक्रिप्शन 8.80 गुना रहा, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों का सब्सक्रिप्शन 1.22 गुना हुआ। हालांकि, योग्य संस्थागत खरीदारों के हिस्से में अभी कोई सब्सक्रिप्शन नहीं है।

नीलम लिनेन एंड गारमेंट्स IPO की बड़ी बातें

  • GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम): मार्केट सूत्रों के अनुसार, इस IPO का आखिरी GMP शून्य है। इससे संकेत मिलता है कि कंपनी के शेयर 24 रुपए कीमत पर फ्लैट लिस्ट हो सकते हैं।
  • IPO डेट: यह इश्यू 8 नवंबर को खुला और 12 नवंबर को बंद होगा।
  • प्राइस बैंड: IPO का प्राइस बैंड ₹20 से ₹24 प्रति शेयर है।
  • IPO साइज: कंपनी इस इश्यू के जरिए 13 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है, जिसका इस्तेमाल कैपिटल बढ़ाने, लोन चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
  • लॉट साइज: इसके एक लॉट में 6,000 शेयर हैं।
  • IPO रिजर्वेशन: योग्य संस्थागत खरीदारों को 10.32 लाख शेयर, गैर-संस्थागत खरीदारों को 7.74 लाख शेयर और खुदरा निवेशकों को 18 लाख शेयर आवंटित किए गए हैं।
  • शेयर अलॉटमेंट डेट: शेयर अलॉटमेंट की प्रक्रिया 13 नवंबर को फाइनल की जाएगी। सफल बोलीदाताओं को 14 नवंबर को डीमेट खातों में शेयर मिलेंगे, जबकि असफल बोलियों के लिए उसी दिन रिफंड मिल जाएगा।
  • लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार: इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर Expert Global Consultants Private Limited हैं और Purva Sharegistry India Pvt Ltd इसके रजिस्ट्रार हैं।
  • बाजार लिस्टिंग: NSE SME पर इस IPO की लिस्टिंग 18 नवंबर को संभावित है।

क्या करती है कंपनी?
नीलम लिनेन एंड गारमेंट्स कंपनी हाई क्वालिटी वाले बेडशीट्स, पिलो कवर, डुवेट कवर, तौलिए, रग्स, शर्ट्स और अन्य गारमेंट्स का प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट करती है। FY22, FY23 और FY24 में कंपनी का मुनाफा क्रमशः ₹3 करोड़, ₹2.4 करोड़, और ₹2.5 करोड़ रहा है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में 30 जून तक कंपनी का प्रॉफिट ₹80.5 लाख है।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। खबर में शामिल विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों, विशेषज्ञों और ब्रोकरेज फर्म्स की हैं। बाजार में कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले मान्यता प्राप्त विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें)

5379487