Patym FASTags NHAI Decision: अगर आप अपनी गाड़ी में फास्टैग (FASTags) इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने फास्टैग यूजर्स के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। जिसमें अथॉरिटी ने लोगों से कहा कि आप मान्यता प्राप्त 32 बैंकों से ही फास्टैग खरीदें। खास बात ये है कि अधिकृत बैंकों की लिस्ट में पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) का नाम शामिल नहीं है।
ऐसे में जिन लोगों ने पेटीएम ऐप के जरिए फास्टैग ले रखा है, उन्हें बैंक से नया टैग खरीदना पड़ेगा। क्योंकि आरबीआई के प्रतिबंधों के बाद पेमेंट्स बैंक अब अधिकृत नहीं रह गया। एनएचएआई के इस फैसले का देश के 2 करोड़ फास्टैग यूजर्स पर असर देखने को मिलेगा।
पेटीएम FASTags 29 फरवरी के बाद होगा बंद
आईएचएमसीएल के मुताबिक, अब फास्टैग को अधिकृत 32 बैंकों से खरीदा जा सकेगा। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के इस लिस्ट से हटने के कारण अब पेटीएम फास्टैग होल्डर्स को इसे सरेंडर कर नया टैग खरीदना होगा। हालांकि, अगर आपके पेटीएम फास्टैग में बेलेंस पड़ा है तो आप इसे 29 फरवरी तक टोल प्लाजा पर इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इसके बाद आप पेटीएम फास्टैग में रुपए ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे और यह पूरी तरह डिएक्टिवेट हो जाएगा।
क्यों बंद हो रहा है पेटीएम FASTas?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने केवायसी नियमों का लगातार उल्लंघन करने पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर नए जमा पर प्रतिबंध लगाया है। इसके अलावा पेटीएम वॉलेट, पोस्टपेड इंस्ट्रूमेंट्स और सभी प्रकार के ऑनलाइन डिपॉजिट पर रोक लगाई गई है। आरबीआई का प्रतिबंध 29 फरवरी के बाद लागू होगा। यानी 1 मार्च से यूजर्स को मिलने वाली पेटीएम की यह सर्विसेज पूरी तरह बंद हो जाएंगी।
Travel hassle-free with FASTag! Buy your FASTag today from authorised banks.@NHAI_Official@MORTHIndia pic.twitter.com/LI7xpMwfr4
— FASTagOfficial (@fastagofficial) February 16, 2024
इन बैंकों से खरीद सकते हैं FASTags
अथॉरिटी की ओर से FASTags के लिए अधिकृत बैंकों में एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इलाहाबाद बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सिटी यूनियन बैंक, कॉसमॉस बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडरल बैंक, फिनो पेमेंट्स बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडियन बैंक, इंडसइंड बैंक, जेएंडके बैंक, कर्नाटक बैंक, करूर वैश्य बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, नागपुर नागरिक सहकारी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सारस्वत बैंक , साउथ इंडियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, त्रिशूर जिला सहकारी बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक शामिल हैं।