PMI Scheme: केंद्रीय कारपोरेट कार्य मंत्रालय (एमसीए) ने हाल ही में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप (पीएमआई) स्कीम के तहत आईटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेक्टर में 3,100 से अधिक पेड इंटर्नशिप की घोषणा की है। यह इंटर्नशिप भारत की शीर्ष कंपनियों के साथ मिलकर पेश की जा रही हैं, जिससे युवाओं को इंडस्ट्री के पेशेवरों के साथ काम करने का बहुमूल्य अनुभव मिलेगा। साथ ही, वे वास्तविक कारोबारी माहौल से भी परिचित हो सकेंगे।

क्या है पीएमआई स्कीम?
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम 2024-25 के बजट के तहत शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके माध्यम से देश की शीर्ष 500 कंपनियां अगले पांच वर्षों में एक करोड़ से अधिक युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करेंगी। इसका उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को इंडस्ट्री में व्यावहारिक अनुभव देकर उनके करियर को नई दिशा देना है।

किन क्षेत्रों में मिलेंगे अवसर?
पीएमआई स्कीम के अंतर्गत युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में इंटर्नशिप के अवसर मिलेंगे, जिनमें प्रमुख हैं:

  1. आईटी और साइबर सिक्योरिटी
  2. सेल्स और मार्केटिंग
  3. फाइनेंस और अकाउंटिंग
  4. तेल, गैस और ऊर्जा
  5. बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं
  6. यात्रा और आतिथ्य
  7. ऑटोमोटिव, मेटल और माइनिंग
  8. एफएमसीजी और अन्य विनिर्माण क्षेत्र

इंटर्नशिप के लाभ
मंत्रालय के अनुसार, इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत प्रत्येक इंटर्न को प्रति महीने 5,000 रुपए का स्टाइपेंड मिलेगा। और एकमुश्त 6,000 रुपए की वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी। इसके साथ 12 महीने की इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूरी करने पर प्रमाणपत्र (सर्टिफिकेट) दिया जाएगा।

1 लाख से अधिक इंटर्नशिप के अवसर
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के दूसरे दौर (पायलट फेस) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राउंड 1 में छह लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे, और अब राउंड 2 के तहत 730 से अधिक जिलों में शीर्ष कंपनियों के साथ एक लाख से अधिक इंटर्नशिप के अवसर दिए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।