Tata Motors Profit Increase: टाटा मोटर्स लिमिटेड (Tata Motors Limited) ने 30 जून को समाप्त हुई पहली तिमाही का अपना समेकित शुद्ध लाभ (Consolidated Net Profit) घोषित कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि इसका कंसोलिडिटेड नेट प्रॉफिट 74 प्रतिशत बढ़कर 5,566 करोड़ रुपए हो गया है। बीते वर्ष इसी अवधि में यह लाभ 3,203 करोड़ रुपए था। कारण जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) की बिक्री में आई तेजी की वजह से कंपनी ने यह शानदार प्रदर्शन किया है। विश्लेषकों ने कंपनी का शुद्ध लाभ 5,100 करोड़ रुपए रहने का अनुमान लगाया था, लेकिन टाटा मोटर्स ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया।
दो अलग यूनिट्स में बंटेगी Tata Motors
टाटा मोटर्स के बोर्ड ने कंपनी को दो अलग-अलग लिस्टेड यूनिट्स में बांटने की योजना को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत, TML अपने वाणिज्यिक वाहन व्यवसाय (Commercial Vehicle Business) को TMLCV (टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स) से अलग करेगा। इसके अलावा, मौजूदा यात्री वाहन व्यवसाय (Passenger Vehicle Business) का TML में विलय कर दिया जाएगा। इस योजना के लागू होने के बाद, TMPV का पूरा चुकता शेयर पूंजी (Paid-up Share Capital) समाप्त कर दी जाएगी।TML के शेयरधारकों को प्रत्येक शेयर के बदले TMLCV का एक शेयर प्राप्त होगा।
अब तक का सबसे ज्यादा रेवेन्यू
पहली तिमाही में TML का समेकित राजस्व (Consolidated Revenue) 107,316 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 101,528 करोड़ रुपए था। अकेले आधार पर, कंपनी का शुद्ध लाभ (Net Profit) 2,190 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 64 करोड़ का शुद्ध घाटा (Net Loss) हुआ था। JLR ने इस तिमाही में 7.3 बिलियन पाउंड का राजस्व (Revenue) अर्जित किया, जो कि इसका अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है। इस दौरान उसका कर पूर्व लाभ (Profit Before Tax) 59 प्रतिशत बढ़कर 693 मिलियन पाउंड हो गया।
पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में आई गिरावट
हालांकि, टाटा मोटर्स के यात्री वाहन व्यवसाय (Passenger Vehicle Business) में पिछले वर्ष की तुलना में 7.7 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और इसका राजस्व 11,800 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने कहा कि इस व्यवसाय ने शुरुआत में डिमांड में तेजी रही, लेकिन मई और जून में रिटेल (Retail) में गिरावट आई। टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल्स एमडी (Passenger Vehicles MD) शैलेश चंद्र ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि त्योहारी सीजन की शुरुआत और देश के पहले एसयूवी कूप (SUV Coupe), Curvv के लॉन्च के बाद सेल्स में सुधार होगा।