Logo
Tatkal Ticket: दिवाली और छठ जैसे त्योहार पर हर कोई अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता है। ऐसे में तत्काल टिकट का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन, तत्काल टिकट बुक करना आसान नहीं होता। आइए जानते हैं तत्काल टिकट बुक करने की ट्रिक।

Tatkal Ticket: दिवाली और छठ पूजा के मौके पर घर जाने वालों की संख्या काफी बढ़ जाती है। ऐसे में ट्रेन के टिकट की मांग बढ़ने के कारण कन्फर्म टिकट मिलना एक चुनौती बन जाती है। यही कारण है कि कई यात्री तत्काल टिकट बुक करने की कोशिश करते हैं। लेकिन, इन टिकटों की संख्या सीमित होती है और मांग अधिक। इसलिए हर किसी को यह टिकट नहीं मिल पाता।

तत्काल टिकट की जरूरत क्यों होती है?
दिवाली और छठ जैसे त्योहार पर हर कोई अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता है। कई लोग पहले से योजना बनाकर टिकट बुक कर लेते हैं, लेकिन कई बार अचानक से प्लान बनता है। ऐसे में तत्काल टिकट का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन, तत्काल टिकट बुक करना आसान नहीं होता। इसके लिए आपको कुछ खास ट्रिक्स अपनानी पड़ती हैं, जिससे आपका टिकट जल्दी बुक हो सके।

अगर आप तत्काल टिकट बुक करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपकी बुकिंग आसानी से हो सकती है। आइए जानते हैं तत्काल टिकट बुक करने की ट्रिक।

तत्काल टिकट बुक करने में मुश्किल क्यों होती है?
भारत में ट्रेन यात्रा का सबसे लोकप्रिय माध्यम है, खासकर लंबी दूरी की यात्रा के लिए। ऐसे में, त्योहारों के समय ट्रेन की बुकिंग पूरी तरह से फुल हो जाती है। तत्काल टिकट विंडो खुलने के बाद ही कई लोग लॉगिन करते हैं और भारी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट स्लो हो जाती है। इस वजह से कई बार टिकट बुक करते समय एरर आ जाता है या पेमेंट की प्रक्रिया में अटक जाते हैं।

क्यों बुक नहीं हो पाता तत्काल टिकट
ज्यादातर लोग तत्काल विंडो खुलते ही लॉगिन करते हैं। उन्हें साइट नहीं चलने या एरर आने जैसी मुश्किलों से भी जूझना पड़ता है। कई बार आप सारा प्रोसेस पूरा कर लेते हैं, लेकिन पेमेंट पर आकर बात अटक जाती है। जब तक आपका मसला हल होता है, तब तक सारे टिकट बुक हो जाते हैं।

कैसे बढ़ाएं तत्काल टिकट बुकिंग के चांस?

  •  तत्काल बुकिंग के लिए IRCTC की वेबसाइट पर 5 से 10 मिनट पहले ही लॉगिन कर लें। इससे ट्रैफिक की वजह से आने वाली दिक्कतों से बच सकते हैं।
  • बुकिंग से पहले IRCTC के My Profile सेक्शन में जाकर मास्टर लिस्ट तैयार करें। इससे यात्री की जानकारी जैसे नाम, उम्र, और जेंडर भरने में समय बचेगा।
  • मास्टर लिस्ट के बाद यात्रा की तारीख और गंतव्य की जानकारी वाली ट्रैवल लिस्ट तैयार करें। इससे बुकिंग के समय सिर्फ ट्रैवल डिटेल्स सेलेक्ट करनी होती हैं।
  • बुकिंग के समय पेमेंट के लिए डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI का विकल्प चुनें। रेलवे वॉलेट का भी उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि अन्य विकल्पों से पेमेंट प्रक्रिया में ज्यादा समय लग सकता है।
  • AC कोच के लिए तत्काल बुकिंग सुबह 10 बजे और स्लीपर के लिए 11 बजे शुरू होती है। इसे ध्यान में रखकर ही बुकिंग की कोशिश करें।
5379487