Upcoming IPO: अगले हफ्ते यानी 24 से लेकर 28 जून के बीच 2 मेनबोर्ड सेगमेंट और 8 एसएमई सेगमेंट के इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) ओपन हो रहे हैं। साल 2024 IPO के लिए सबसे शानदार सालों में से एक रह सकता है। ऑटो कंपनी Hyundai Motor India Limited इस साल अब तक का सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी में है, जबकि भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Ola Electric भी पब्लिक होने को तैयार है। हालांकि, अगले सप्ताह 10 IPO ओपन होंगे और 11 IPO की शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी।
आइए जानते हैं अगले सप्ताह ओपन हो रहे मेनबोर्ड सेगमेंट के IPO की ओपनिंग-क्लोजिंग डेट, प्राइस बैंड और लिस्टिंग की पूरी जानकारी...
1) Allied Blenders and Distillers Limited IPO डिटेल:
कंपनी परिचय: अलाइड ब्लेंडर्स (Allied Blenders) भारत में एक भारतीय कंपनी के स्वामित्व वाली विदेशी शराब बनाने वाली कंपनी है। यह दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली व्हिस्की की कंपनी है। आईपीओ की ओपनिंग डेट 25 जून है, जो 27 जून को बंद होगा। इसका साइज 1,500 करोड़ रुपए (1,000 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और 500 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल) है। शेयरों की अलॉटमेंट डेट 28 जून तय की गई है। यह आईपीओ 2 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगा।
प्राइस बैंड: 267-281 रुपए प्रति शेयर
लॉट साइज: 53 शेयर
न्यूनतम निवेश: 14,893 रुपए (53 शेयर)
अधिकतम निवेश: 208,502 रुपए (742 शेयर)
शेयर अलॉटमेंट: 50% क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB), 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NII), 35% रिटेल निवेशकों के लिए हैं।
2) Vraj Iron and Steel IPO डिटेल:
कंपनी परिचय: छत्तीसगढ़ स्थित कंपनी व्रज आयरन एंड स्टील का IPO बीएसई और एनएसई दोनों पर आएगा। इसकी ओपनिंग डेट 26 जून है, जो कि 28 जून को क्लोज हो जाएगा। कंपनी ने आईपीओ का साइज 171 करोड़ रुपए (पूरी तरह से फ्रेश इश्यू) रखा है।
प्राइस बैंड: 195-207 रुपए प्रति शेयर
लॉट साइज: 72 शेयर
न्यूनतम निवेश: 14,904 रुपए (72 शेयर)
अधिकतम निवेश: 193,752 रुपए (936 शेयर)
(नोट: निवेशकों के लिए ये IPO शानदार अवसर साबित हो सकते हैं। निवेशक इन IPO में हिस्सा लेकर अपनी पूंजी को बढ़ा सकते हैं। लेकिन कोई भी निवेश करने से पहले बाजार के जानकारों से सलाह अवश्य लें।)