Logo
AILET 2025 Result: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली (NLU Delhi) ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) का रिजल्ट 13 दिसंबर, 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

AILET 2025 Result: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली (NLU Delhi) ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) का रिजल्ट 13 दिसंबर, 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अपना रिजल्ट NLU दिल्ली की वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

फाइनल आंसर की जारी
रिजल्ट के साथ ही AILET 2025 की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है। परीक्षा में कुछ प्रश्नों को लेकर आपत्तियां उठाई गई थीं, खासकर बीएएलएल.बी. (ऑनर्स) प्रोग्राम के मास्टर प्रश्न पुस्तिका के खंड "सी" में। हालांकि, यह त्रुटि प्रश्नों की सामग्री में नहीं, बल्कि अनुक्रमिक मुद्दों के कारण थी।

इस साल बीएएलएल.बी. (ऑनर्स) प्रोग्राम में कुल 18,717 उम्मीदवार और एलएलएम पाठ्यक्रम परीक्षा में 2,343 उम्मीदवारों ने भाग लिया। परीक्षा 8 दिसंबर, 2024 को आयोजित की गई थी, और उत्तर कुंजी 8 से 10 दिसंबर तक आपत्ति के लिए उपलब्ध थी।

AILET 2025 आवेदन मांगे गए 
एनएलयू दिल्ली द्वारा 13 दिसंबर, 2024 को AILET 2025 के काउंसलिंग पंजीकरण के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को विभिन्न श्रेणियों के आधार पर शुल्क भरना होगा। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क: 30,000 रुपए आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 20,000 रुपए जमा करना होगा।

ये भी पढ़ें- REET Notification 2025: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आवेदन फॉर्म जारी; 16 दिसंबर से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

ऐसे करें डाउनलोड 

  • सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाएं।
  • अब, अपने AILET 2025 अकाउंट में लॉग इन करें।
  • दिए गए स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • अंत में इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
     
5379487