Logo
Admission Update: पोस्ट बेसिक बैचलर ऑफ साइंस (PB BSc) नर्सिंग कोर्स के लिए अब 12वीं कक्षा में बायोलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है।

Admission Update: हाल ही में मध्य प्रदेश में नर्सिंग के पोस्ट बेसिक बैचलर ऑफ साइंस (PB BSc) और मास्टर ऑफ साइंस (MSc) नर्सिंग कोर्स के नियमों में बदलाव किया गया है। इन बदलावों से छात्रों और नर्सिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों में कई सवाल खड़े हो गए हैं। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने इन बदलावों पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने आरोप लगाया कि नर्सिंग काउंसिल ने बिना पर्याप्त जानकारी और पारदर्शिता के साथ इन बदलावों को लागू किया है।

नर्सिंग रजिस्ट्रेशन अनिवार्य 
पोस्ट बेसिक बैचलर ऑफ साइंस (PB BSc) नर्सिंग कोर्स के लिए अब 12वीं कक्षा में बायोलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है। इसके बजाय, अब GNM (General Nursing and Midwifery) कोर्स और नर्सिंग रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया गया है। पहले जो नियम थे, उनके मुताबिक बायोलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री को 12वीं में अनिवार्य किया गया था, लेकिन अब इस बदलाव से छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया थोड़ी सरल हो गई है।

एमएससी नर्सिंग में बदलाव
एमएससी नर्सिंग के लिए न्यूनतम अंक प्रतिशत को 50% से बढ़ाकर 55% कर दिया गया है। इसके साथ ही, अब कार्य अनुभव को भी इस कोर्स में शामिल किया गया है। इस बदलाव से न केवल छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया सख्त हुई है, बल्कि कुछ छात्रों के लिए यह अधिक चुनौतीपूर्ण भी हो सकता है, जो पहले इन मानकों को पूरा नहीं कर पा रहे थे।

एनएसयूआई ने जताई चिंता
एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने इन बदलावों पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने आरोप लगाया कि नर्सिंग काउंसिल ने बिना पर्याप्त जानकारी और पारदर्शिता के साथ इन बदलावों को लागू किया है। उनका कहना है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग ने पहले ही नियमों में गलतियां की थीं, जिसकी वजह से एक महीने के भीतर ही नियमों में दोबारा बदलाव किए गए। रवि परमार ने यह भी आरोप लगाया कि नर्सिंग काउंसिल ने एएनएम कोर्स की मान्यता के लिए पोर्टल एक दिन के लिए खोला, जबकि काउंसलिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी। इस प्रक्रिया को छात्रों के हितों के खिलाफ बताया गया है।

जीएनएम कोर्स में भी हुए बदलाव
वहीं, जीएनएम कोर्स के लिए नियमों में पहले बायोलॉजी को अनिवार्य नहीं किया गया था, लेकिन नए नियमों के तहत बायोलॉजी को 12वीं में अनिवार्य कर दिया गया है। इससे भी छात्रों को नर्सिंग क्षेत्र में प्रवेश पाने में मुश्किलें आ सकती हैं।
 

5379487