CBSE Class 10th Results 2024 OUT: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12 कक्षा का परिणाम जारी करने के बाद 10वीं का भी रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in के साथ-साथ UMANG ऐप और डिजीलॉकर मोबाइल ऐप पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
CBSE Class 10th Results 2024 OUT: इस साल 93.6% छात्र हुए पास
2024 में सीबीएसई 10वीं कक्षा का पास प्रतिशत 93.6% रहा। परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 2238827 थी। इनमें से 2095467 उम्मीदवार परीक्षा पास करने में सफल रहे।
CBSE Class 10th Results 2024 OUT: डिजिलॉकर ऐप पर ऐसे करें रिजल्ट चेक
- सबसे पहले DigiLocker ऐप ओपन करें या digilocker.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद लॉग इन या रजिस्टर करने के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- फिर सीबीएसई कक्षा 10 या कक्षा 12 परिणाम 2024 का चयन करें
- रोल, रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें।
- अब, स्क्रीन पर आपका परिणाम दिख जाएगा।
वेबसाइट के माध्यम से ऐसे करें रिजल्ट चेक
- सीबीएसई रिजल्ट वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
- स्क्रीन पर दिखाई दे रहे कक्षा 10 के रिजल्ट पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें।
- अब, लॉग इन करें और अपना रिजल्ट चेक करें।
इन साइट्स की मदद से भी चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट
उम्मीदवार सीबीएसई कक्षा 10/12 के परिणाम विभिन्न वेबसाइटों के माध्यम से चेक कर सकते हैं। इनमें cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, results.cbse.nic.in, digilocker.gov.in, और results.gov जैसे साइट्स शामिल है।