Delhi NEET-CUET Free Coaching: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 1.63 लाख छात्रों के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली सरकार की ओर से इन बच्चों को NEET और CUET प्रवेश परीक्षा के लिए मुफ्त में ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी। इसके लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूद की उपस्थिति में आज यानी बृहस्पतिवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
दिल्ली सरकार ने इन छात्रों को मुफ्त कोचिंग देने के लिए बिग और फिजिक्स वाला के साथ करार किया है। यह कार्यक्रम एक अप्रैल से शुरू होगा और बच्चों को 30 दिनों में कुल 180 घंटे की ऑनलाइन क्लासेस दी जाएंगी। इसका मसकद दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बच्चों को अच्छे मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश दिलाना है।
ये भी पढ़ें: Delhi Metro: यूके के ब्लॉगर ने दिल्ली मेट्रो की तारीफ में पढ़े कसीदे, ऑटो रिक्शा चालकों पर भी दिया रिएक्शन
अब दिल्ली का कोई भी बच्चा पीछे नहीं रहेगा: आशीष सूद
शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की उपस्थिति में, दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों के 163000 बच्चों को मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाएं की निशुल्क कोचिंग देने के लिए BIG और 'फिजिक्स वाला' के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
इसके तहत बच्चों को रोज 6 घंटे की ऑनलाइन क्लासेस दी जाएंगी, कुल 180 घंटे। इसका उद्देश्य बच्चों को अच्छे मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश दिलाना है। अब दिल्ली का कोई भी बच्चा पीछे नहीं रहेगा, हर बच्चा एक नई उड़ान भरेगा और निरंतर आगे बढ़ेगा।
सीएम रेखा गुप्ता ने क्या कहा?
तो वहीं सीएम रेखा गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि 'दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने NEET-25 व CUET UG-25 की तैयारी के लिए सरकारी स्कूलों के छात्रों को नि:शुल्क ऑनलाइन कक्षाएं देने के लिए BIG के साथ MOU पर हस्ताक्षर किए। इस पहल से सरकारी स्कूलों के 1.63 लाख छात्रों को मुफ्त कोचिंग मिलेगी और उनके सफलता के अवसर बढ़ेंगे।'
ये भी पढ़ें: Non-Plan Admission: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में स्टूडेंटस की खाली सीटें भरी जाएंगी, 1 अप्रैल से शुरू होगी प्रक्रिया