Logo
CSIR NET December 2024 Exam Postponed: एनटीए ने दिसंबर 2024 में होने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (CSIR NET) स्थगित कर दी है।

CSIR NET December 2024 Exam Postponed: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने असम में दिसंबर 2024 में होने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (CSIR NET) स्थगित कर दी है। असम डाउनटाउन यूनिवर्सिटी में पृथ्वी विज्ञान और गणित विषयों के लिए यह परीक्षा पहली पाली में होनी थी, लेकिन तकनीकी गड़बड़ियों के कारण इसे रद्द कर दिया गया।

किस परीक्षा को किया गया स्थगित?
आज, 28 फरवरी 2025 को असम डाउन टाउन यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाली पृथ्वी विज्ञान (Earth Sciences) और गणित (Mathematics) की परीक्षाओं को तकनीकी समस्याओं के चलते रद्द कर दिया गया।

CSIR NET दिसंबर 2024 के शेड्यूल के अनुसार, गणित, पृथ्वी विज्ञान, वायुमंडलीय विज्ञान, महासागरीय विज्ञान और ग्रह विज्ञान की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होनी थी। लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण परीक्षा नहीं हो पाई।

क्यों टाली गई परीक्षा?
NTA के अनुसार, असम डाउन टाउन यूनिवर्सिटी परीक्षा केंद्र में तकनीकी खराबी आई, जिसकी वजह से परीक्षार्थियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। तकनीकी समस्या को ठीक करने में समय लगने के कारण परीक्षा को स्थगित करना पड़ा।
इस विषय में NTA द्वारा जल्द ही नई परीक्षा तिथि घोषित की जाएगी।

आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें उम्मीदवार

  • NTA जल्द ही परीक्षा की नई तारीख जारी करेगा।
  • अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट (csirnet.nta.ac.in) पर नियमित अपडेट देखते रहना चाहिए।
  • नई परीक्षा तिथि की जानकारी पंजीकृत ईमेल और SMS के माध्यम से भी दी जा सकती है।
5379487