Logo
Bihar CTET exam news: दरभंगा SSP, जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि अधिकांश गिरफ्तारियां (कुल नौ) लहेरियासराय पुलिस थाने क्षेत्र से हुई। इसके अलावा, सदर थाने के तहत एक केंद्र से दो संदिग्धों को पकड़ा गया, जबकि एक को बहादुरपुर थाने के तहत एक परीक्षा केंद्र से हिरासत में लिया गया।

Bihar CTET exam news: बिहार पुलिस ने रविवार, 7 जुलाई को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET)-2024 में नकल करने वाले दो महिलाओं समेत बारह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सभी आरोपी दरभंगा जिले के विभिन्न केंद्रों पर दूसरे उम्मीदवारों के बदले परीक्षा दे रहे थे।

दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि अधिकांश गिरफ्तारियां (कुल नौ) लहेरियासराय पुलिस थाने क्षेत्र में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुईं। इसके अलावा, सदर थाने के तहत एक केंद्र से दो संदिग्धों को पकड़ा गया, जबकि एक को बहादुरपुर थाने के तहत एक परीक्षा केंद्र से हिरासत में लिया गया।

फिंगरप्रिंट स्कैन से फर्जी परीक्षार्थी का चला पता
परीक्षा केंद्र पर नकल करने पहुंचे आरोपियों की पहचान बायोमेट्रिक स्कैन से पता चला। पुलिस ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों के बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट स्कैन के जरिए नकल का पता चला। पुलिस ने निरीक्षकों और प्रशासकों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों के आधार पर जालसाजों के खिलाफ मामला दर्ज की और उनसे पूछताछ जारी है।

पुलिस असली उम्मीदवारों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि गिरफ्तार किए गए लोग किसी बड़े धोखाधड़ी गिरोह से जुड़े हैं या नहीं। सरकारी क्षेत्र में शिक्षण पदों की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर हर साल सीटीईटी आयोजित की जाती है।

पैसे की लालच में नकल करने पहुंचे थे नकली छात्र
बताया जा रहा है कि पैसे की लालच में आकर ये सभी फर्जी परीक्षार्थी दूसरे के बदले परीक्षा देने पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपियों की डील 50-50 हजार रुपए में हुई थी। अब, पुलिस इन सभी फर्जी परीक्षार्थियों से पूछताछ कर रही है और हर एंगल पर जांच कर रही है।

5379487