Logo
GATE 2024 Exam: गेट परीक्षा का आयोजन 3 फरवरी से किया जाएगा। उम्मीदवार को एक या अधिकतम दो टेस्ट पेपर में उपस्थित होने की अनुमति दी गई है। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं।

GATE 2024 Exam: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परीक्षा परसों से शुरू हो रही है। इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु (IISc Bangalore) की ओर से आयोजित होने वाली यह परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी 2024 को आयोजित कराई जाएगी।

इन नियमों का करें पालन
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अब एग्जाम की तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हैं। इसी क्रम में अभ्यर्थियों को कुछ नियमों को ध्यान में रखना जरूरी है।

  • उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से पहले एडमिट कार्ड पर दिए गए समय के अनुसार, परीक्षा हॉल में रिपोर्ट करना होगा।
  • गेट एग्जाम के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में GATE प्रवेश पत्र 2024 के साथ-साथ एक वैध फोटो आईडी लेकर जानी होगी।
  • परीक्षा शुरू होने के बाद उन्हें लॉग-इन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 20 मिनट पहले लॉग इन करने और निर्देश पढ़ने की अनुमति है।
  • उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर जाने की अनुमति नहीं है।

एडमिट कार्ड पहले हो चुका जारी
बता दें कि  GATE 2024 परीक्षा का आयोजन 30 टेस्ट पेपर के लिए किया जाएगा। उम्मीदवार को एक या अधिकतम दो टेस्ट पेपर में उपस्थित होने की अनुमति दी गई है। प्रत्येक पेपर कुल 100 अंकों का होता है। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं।

5379487