Haryana DElEd 2024 Result: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने हरियाणा डीएलएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो छात्र प्रवेश परीक्षा के लिए शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in. पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें, हरियाणा डीएलएड परीक्षा फरवरी-मार्च में हुई थी।
इस माह हुई थी परीक्षा
प्रथम वर्ष के छात्र शैक्षणिक वर्ष 2019 और 2020 के लिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं, जबकि पुन: परीक्षा श्रेणी के छात्र शैक्षणिक वर्ष 2021 और 2022 के लिए अपना स्कोर देख सकेंगे। इसके विपरीत, विशेष अवसर वाले दूसरे वर्ष के छात्र शैक्षणिक वर्ष 2017, 2018, 2019 और 2020 के लिए अपना स्कोर देख सकते हैं। बता दें, इस साल यह परीक्षा फरवरी और मार्च 2024 के बीच आयोजित हुई थी। हरियाणा डीएलएड 2024 परीक्षा में शिक्षकों और छात्रों दोनों को मिलाकर कुल 10,853 उम्मीदवार उपस्थित हुए।
अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की समीक्षा या पुनर्मूल्यांकन कराने वाले उम्मीदवार अतिरिक्त शुल्क के साथ 20 दिनों के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संस्थानों के लिए विशिष्ट प्रदर्शन रिपोर्ट संबंधित शैक्षणिक संस्थानों की लॉगिन आईडी पर रिलीज की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, हाल की परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्र-शिक्षकों के आगामी परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्र संस्थानों की लॉगिन आईडी के सुरक्षित रखें।
ऐसे करें चेक रिजल्ट
- उम्मीदवार को सबसे पहले bseh.org.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद होमपेज पर जाएं।
- Haryana DElEd परिणाम 2024 पर क्लिक कर दें।
- अब Haryana DElEd 2024 Result लिंक पर क्लिक कर दें।
- यहां अपना क्रेडेंशियल दर्ज कर श्रेणी चुनें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
- अब इसे सहेज कर रख लें।