IIT JEE Advanced 2024 Registration Link: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस्ड(JEE Advanced 2024) पंजीकरण आज से शुरू हो गए है। जेईई एडवांस्ड आवेदन पत्र आईआईटी जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर भरें जाएंगे। जेईई मेन्स के केवल शीर्ष 2.5 लाख रैंक वाले ही जेईई एडवांस परीक्षा 2024 के लिए पात्र होंगे।
इस दिन होगी JEE Advance की परीक्षा
जेईई एडवांस्ड परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे। पेपर 01 और पेपर 02 प्रत्येक तीन घंटे के लिए आयोजित किया जाएगा। दोनों पेपरों में उपस्थित होना अनिवार्य है। देशभर में 26 मई को परीक्षा आयोजित होगी। पेपर 01 की परीक्षा सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 02 की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित करेगा।
आवेदन शुल्क
जेईई एडवांस्ड आवेदन शुल्क में इस साल वृद्धि की गई है। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को 1,600 रुपये आवेदन शुल्क और अन्य सभी उम्मीदवारों को 3,200 रुपये आवेदन शुल्क जमा करने होंगे।
अपलोड करना होगा 01 अप्रैल के बाद का सर्टिफिकेट
बता दें कि आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को परीक्षा केन्द्र चुनकर 10वीं-12वीं की मार्कशीट एवं कैटेगरी सर्टिफिकेट अपलोड करने होंगे। ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को 1 अप्रैल 2024 के बाद का ही सर्टिफिकेट देना होगा।
कैसे करें JEE Advanced में आवेदन?
- आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
- अब रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- नई विंडो में दिए गए फॉर्म में अपना विवरण दर्ज करें।
- अब पंजीकरण शुल्क का भुगतान करके फॉर्म जमा कर दें।
- फॉर्म डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट अपने पास रखें।