JEE Main 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक, 1 अप्रैल 2024 को बोर्ड परीक्षा और JEE Main की परीक्षा एक साथ थी। जेईई मेन्स परीक्षा 2024 के सत्र 2 की परीक्षा सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के साथ टकरा रही थीं, इसी वजह से राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। cbsc ने 12 दिसंबर, 2023 को कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया था। बाद में इसमें संशोधन हुआ है।
सीबीएसई का अनुरोध
सीबीएसई ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से अनुरोध किया था एनटीए परीक्षा की तारीख बदल दे। बता दें, सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही है। जो 2 अप्रैल को संपन्न होगी। अंतिम दिन की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे के बीच संपन्न होगी। NTA के महानिदेशक सुबोध सिंह के मुताबिक, पहले NTA ने जेईई मेन के दूसरे सत्र की परीक्षा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच आयोजित की थी। अब जेईई मेन का दूसरा सत्र 3 अप्रैल के बाद आयोजित किया जाएगा।
सितंबर में जेईई मेन का शेड्यूल जारी
बता दें, NTA ने पिछले साल सितंबर में जेईई मेन का शेड्यूल जारी किया था। दोनों परिपत्रों की समीक्षा करने पर यह पाया गया कि परीक्षाओं की तारीखें ओवरलैप हो रही थीं। JEE की ओर से जारी रिवाइज्ड कैलेंडर के मुताबिक, JEE Main सेशन 2 की परीक्षा अब 1 अप्रैल के बजाए 3 अप्रैल 2024 को शुरू होंगी।
दो सेशन में होगी परीक्षा
जेईई मेन्स परीक्षा इस साल दो सेशन में होगी। पहले सेशन की परीक्षा 24 जनवरी 2024 से शुरू होगी। जो 1 फरवरी 2024 तक चलेंगी। वहीं, अप्रैल में सेशन 2 की परीक्षाएं होंगी। जेईई मेन्स सेशन 2 की परीक्षा 3 अप्रैल 2024 से 15 अप्रैल 2024 तक होंगी।