JEE Main 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2025 सत्र 2 परीक्षा शहर सूचना पर्ची (City Intimation Slip) जारी कर दी है। पहले इसे मार्च के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाना था, लेकिन कुछ अज्ञात कारणों से इसमें देरी हुई। जिन उम्मीदवारों ने JEE Main 2025 सत्र 2 के लिए पंजीकरण किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

JEE Main 2025 सत्र 2 परीक्षा तिथियां
बता दें, 2, 3, 4, 7, 8 और 9 अप्रैल 2025 को परीक्षा आयोजित होगी। यह परीक्षा दो शिफ्ट्स में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 दिन पहले जारी किए जाएंगे। 

ऐसे करें डाउनलोड

  • उम्मीदवार jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • अब "JEE Main 2025 Session 2 City Intimation Slip" लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवार को अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
  • स्क्रीन पर JEE Main 2025 परीक्षा शहर सूचना पर्ची दिखाई देगी।
  • अंत में इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए सेव कर लें।