Logo
MP Board Toppers: एमपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्रों के लिए खुशखबरी है। अब एमपी बोर्ड से कक्षा 10 वीं, तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास करने पर सरकार छात्रों को लैपटॉप और स्कूटी देगी।

MP Board Toppers: मध्य प्रदेश बोर्ड (एमपीबीएसई) अप्रैल माह के आखरी सप्ताह में कक्षा 10वीं के साथ-साथ कक्षा 12वीं का रिजल्ट भी जारी कर सकता है। इसमें तीनों स्ट्रीम- साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट एक साथ घोषित होगा। रिजल्ट को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किया जाएगा। रोल नंबर की मदद से स्टूडेंट्स देख सकेंगे। 

सरकार देगी छात्रों को लैपटॉप और स्कूटी
बता दें, एमपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्रों के लिए खुशखबरी है। अब एमपी बोर्ड से कक्षा 10 वीं, तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास करने पर सरकार छात्रों को लैपटॉप और स्कूटी देगी। इसके लिए सरकारी स्कूलों के छात्रों को बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत के पहले के मानदंड के बजाय 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य कर दिया है। वहीं, शहरी और ग्रामीण इलाकों के स्कूलों के छात्रों को स्कूटर दिया जाएगा। 

इन्हें मिलेगा योजना का लाभ, या हैं शर्तें

  • सभी स्टूडेंट्स मध्य प्रदेश का स्थानीय निवासी हों। 
  • परिवार की आय 6 लाख रूपया प्रतिवर्ष होना चाहिए। 
  • योजना का लाभ sc और st के छात्र छात्राओं को भी मिलेगा।
  • एससी एसटी के छात्रों के लिए कक्षा 12वीं में कम से कम 60 फीसदी अंक जरूरी हैं।
  • सामान्य श्रेणी के छात्रों को कम से कम 75 फीसदी अंक लाने जरूरी हैं। 
5379487