SRH vs GT: आईपीएल 2025 के 19वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने रविवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया है। यह गुजरात की लगातार तीसरी जीत है, जबकि हैदराबाद की ये लगातार चौथी हार है। गुजरात की हैदराबाद पर 7 विकेट से शानदार जीत में मोहम्मद सिराज (4 विकेट) की घातक गेंदबाजी के अलावा शुबमन गिल (61) और वाशिंगटन सुंदर (49) की अहम भूमिका रही।
इससे पहले गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी गेंदबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आठ रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। अभिषेक शर्मा (18) और ईशान किशन (17) भी लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे। हालांकि, नितीश रेड्डी ने 34 गेंदों में 31 रन बनाए और हेनरिक क्लासेन (27 रन, 19 गेंद) के साथ 50 रनों की साझेदारी की, लेकिन टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही।
Effective & Economical ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2025
💯 #TATAIPL wickets ✅
Best bowling figures of his career ✅
A memorable night for Mohd. Siraj as he bags another Player of the Match award in two consecutive games 🏆
Scorecard ▶ https://t.co/Y5Jzfr6Vv4#SRHvGT | @mdsirajofficial | @gujarat_titans pic.twitter.com/JtRoLBAu9N
आखिरी ओवरों में अनिकेत (18) ने कुछ बड़े शॉट लगाए, लेकिन पूरी टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर केवल 152 रन ही बना सकी। गुजरात की ओर से मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने चार विकेट झटके और हैदराबाद की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
गुजरात ने 20 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 153 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया।
3️⃣ wins on the trot 💙
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2025
A commanding 7️⃣-wicket win over #SRH takes #GT to the second spot in the #TATAIPL 2025 points table 🆙
Scorecard ▶ https://t.co/Y5Jzfr6Vv4#SRHvGT | @gujarat_titans pic.twitter.com/tYB1Dt5mdd
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत भी उतनी खास नहीं रही। टीम ने 15 रन पर ही साई सुदर्शन (5) और जोस बटलर (0) के विकेट गंवा दिए। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने 29 गेंदों में 49 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन वह अनिकेत के शानदार कैच का शिकार बन गए।
कप्तान शुभमन गिल ने एक बार फिर टीम के लिए शानदार पारी खेली और 43 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए। उनके साथ शेरफेन रदरफोर्ड ने केवल 16 गेंदों में नाबाद 36 रन की तूफानी पारी खेली। दोनों ने मिलकर 16.4 ओवर में ही टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने न सिर्फ जीत की हैट्रिक लगाई, बल्कि प्लेऑफ की दौड़ में भी खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचा लिया है। वहीं, हैदराबाद की टीम लगातार हारों से जूझ रही है और अब उनके लिए आगे की राह और मुश्किल होती जा रही है।
SRH vs GT Live Score Update: दूसरी पारी
- वासिंगटन सुंदर अर्धशतक जड़ने से 1 रन दूर रह गए और वह 29 गेंदों में 49 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। गुजरात का स्कोर 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 112 रन है। अब जीत के लिए 36 गेंदों में 41 रन की जरूरत है।
- गुजरात टाइटंस की भी शुरुआत निराशाजनक रही। टीम ने 5 ओवर के अंदर जॉस बटलर (0) और साई सुदरशन (5) के रूप में दो विकेट खो दिए। हालांकि, तीसरे विकेट के लिए वासिंगटन सुंदर और कप्तान शबमन गिल ने पारी को संभाला और मैदान पर डटे हुए हैं। 9 ओवर में गुजरात का स्कोर 70 रन के पार हो गया है।
SRH vs GT Live Score Update: पहली पारी
सिराज की शानदार गेंदबाजी
गुजरात के गेंदबाजों ने इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया और हैदराबाद के बल्लेबाजों को 152 रन पर रोक दिया। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सर्वक्षेष्ठ प्रदर्शन किया, जिन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा, साई किशोर और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए।
हैदराबाद की बल्लेबाजी प्रदर्शन
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शुरुआत से ही विकेट खोते रही और आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ता गया। 5 ओवर के अंदर हैदराबाद के ऑपनर बल्लेबाज ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा पवेलियन लौट चुके थे। हेड ने जहां 5 गेंदों में 8 रन बनाए, वहीं शर्मा ने 16 गेंदों में 18 रनों की छोटी पारी खेली। अभिषेक के आउट होने के बाद विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन भी जल्द ही पवेलियन लौट गए और टीम दबाव में आ गई। ईशान ने 14 गेंदों में सिर्फ 17 रन बनाए।
हेड, अभिषेक और ईशान के आउट होने के बाद भी हैदराबाद के विकेट गिरते गए और टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खो दिए और 152 रन का स्कोर खड़ा किया।
घरेलू मैदान पर SRH अपनी खोई हुई जीत का लैय वापस लाना चाहेगी, जबकि GT लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्वाइंट टेबल पर मजबूती बनाए रखना चाहेगी।
SRH पर दबाव, GT का आत्मविश्वास
SRH ने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की थी, लेकिन उसके बाद उन्हें तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा। कप्तान पैट कमिंस और टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड व अभिषेक शर्मा पर फिर से अच्छा प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी होगी। वहीं, GT के लिए साई सुदर्शन और जॉस बटलर का शानदार फॉर्म टीम के लिए बड़ा सहारा है।
SRH vs GT: हेड टू हेड रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस आईपीएल में अभी तक सिर्फ 5 ही बार आमने-सामने हुई है। जिसमें हैदराबाद ने सिर्फ 1 मैच में ही जीत दर्ज की है।
SRH vs GT: पिच रिपोर्ट
हैदराबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है, और आज भी 200+ का स्कोर पार माना जा रहा है। SRH को पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा टारगेट सेट करना होगा, जबकि GT की गेंदबाजी यूनिट को डेथ ओवर्स में बेहतर करने की जरूरत है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितिश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, अनीक वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह।
गुजरात टाइटंस (GT): शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवाटिया, अरशद खान, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आर साई किशोर, इशांत शर्मा।