Success story:  मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। रीवा जिले की त्योंथर तहसील के रक्सहा गांव के नारायण सिंह परिहार की बेटियां ने सफलता हासिल की। आरती और पूजा दोनो बहनों ने MPPSC परीक्षा क्रैक की है। बड़ी बेटी आरती सिंह का चयन स्कूल शिक्षा विभाग में सहायक संचालक व छोटी बेटी पूजा सिंह का चयन वाणिज्य कर निरीक्षक पद पर हुआ है। इंदौर में रह कर दोनों बहनें तैयारी कर रही थी। उन्होंने बताया कि सफलता पाने के लिए, लगन, मेहनत, और सही दिशा में काम करना ज़रूरी है। 

रीवा में हुई प्रारंभिक शिक्षा
आरती की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती स्कूल निराला नगर और पूजा की सेंट्रल एकेडमी रीवा में हुई थी। उन्होंने उच्च शिक्षा सरस्वती कॉलेज निराला नगर से प्राप्त की । 2019 से दोंनों बहनों ने तैयारी शुरू की थी।

तीसरे प्रयास में मिली सफलता
यह मुकाम हासिल करने वाली आरती सिंह और पूजा सिंह ने बताया कि उनको तीसरे प्रयास में यह सफलता मिली है। इससे पहले दो बार प्रयास किया था लेकिन सफलता नहीं मिली थी। परिवार के सदस्यों ने दो बार असफल होने के बाद भी हमें हिम्मत नहीं हारने दी और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जिससे तीसरे प्रयास में हमें सफलता मिली। यह सफलता परिवार के सदस्यों की प्रेरणा और गुरुजनों के मार्गदर्शन की वजह से मिली है।

सीधी में पदस्थ हैं पिता 
नारायण सिंह पुलिस विभाग में एएसआई है और सीधी के आजाक थाने में पदस्थ हैं। एमपीपीएससी की में परचम लहराने वाली आरती व पूजा के दो भाई हैं। बड़ा भाई सूरज सिंह पंचायत सचिव हैं और छोटा सौरभ एमपीपीएससी की तैयारी कर रहा है। आरती की शादी हो चुकी है और उनके पति रणबहादुर सिंह सीधी के कमर्जी थाने में प्रधान आरक्षक हैं।