Logo
TANCET 2025: अन्ना यूनिवर्सिटी ने तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TANCET) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी 2025 से शुरू करने का ऐलान किया है।

TANCET 2025: अन्ना यूनिवर्सिटी ने तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TANCET) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी 2025 से शुरू करने का ऐलान किया है। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए है जो एमबीए, एमसीए, एम.ई., एम.टेक., एम.आर्क., और एम.प्लान जैसे विभिन्न पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिला लेना चाहते हैं। TANCET 2025 और कॉमन इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट एंड एडमिशन (CEETA PG) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 फरवरी 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tancet.annauniv.edu पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

TANCET 2025 परीक्षा तिथि 
TANCET 2025 परीक्षा 22 मार्च 2025 को आयोजित होगी। वहीं, CEETA PG 2024 परीक्षा 23 मार्च 2025 को होगी। TANCET की एमबीए परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी, जबकि एमसीए परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। एम.ई., एम.टेक., एम.आर्क., और एम.प्लान प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।

TANCET 2025 आवेदन शुल्क
TANCET 2025 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 1,000 रुपये है, जबकि एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है। उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

TANCET परीक्षा पैटर्न
TANCET 2025 परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे। परीक्षा 5 खंडों में बांटी जाएगी:

  1. व्यावसायिक परिस्थितियां
  2. रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन
  3. क्वांटिटेटिव एबिलिटी
  4. डेटा सफिशिएंसी
  5. अंग्रेजी उपयोग

हर खंड में 20 प्रश्न होंगे और सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन (नेगेटिव मार्किंग) की जाएगी। परीक्षा का माध्यम केवल अंग्रेजी होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले, TANCET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म भरें।
  • लॉगिन करके आवेदन पत्र भरें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षणिक योग्यता भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अंत में, आवेदन पत्र का प्रिंटआउट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
5379487