NEET UG 2025 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) 2025 की तारीख घोषित कर दी है। यह परीक्षा 4 मई 2025 (रविवार) को आयोजित होगी। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर शुरू है और 7 मार्च तक चलेगी।
पिछले साल रिकॉर्ड 24 लाख से अधिक छात्रों ने यह परीक्षा दी थी। इस परीक्षा के माध्यम से MBBS, BDS, आयुर्वेद, यूनानी और सिद्धा पाठ्यक्रमों में दाखिला मिलता है।
NEET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए फॉलो करें स्टेप्स:
- सबसे पहले neet.nta.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद NEET UG 2025 Registration लिंक पर क्लिक करें।
- फिर लॉगिन पेज पर आवश्यक जानकारी भरें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- अब दस्तावेज अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
- सलाह है कि आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट भविष्य के लिए अपने पास रख लें।
🚨 NEET UG 2025 Registration is LIVE! 🚨
— National Testing Agency (@NTA_Exams) February 7, 2025
Aspiring doctors, the moment has arrived! NEET UG 2025 registration portal is now open.
🔴 Register at https://t.co/lQbedgXNVO
🔴 Download Information Bulletin for details.
⏳ Register yourself & take first step for your medical career!
NEET UG 2025: आवेदन शुल्क
- जनरल कैटेगरी: ₹1,700
- OBC, EWS: ₹1,600
- SC, ST, PwBD, थर्ड जेंडर: ₹1,000
- विदेशी नागरिक: ₹9,500
NEET UG 2025 परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव
- परीक्षा का समय 200 मिनट से घटाकर 180 मिनट कर दिया गया है।
- कुल प्रश्नों की संख्या 200 से घटाकर 180 कर दी गई है।
- अब सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे, कोई वैकल्पिक प्रश्न नहीं होगा।
- परीक्षा पेन-पेपर मोड में एक ही दिन और शिफ्ट में होगी।
विषयवार प्रश्न
- बायोलॉजी - 90 प्रश्न
- फिजिक्स - 45 प्रश्न
- केमिस्ट्री - 45 प्रश्न
परीक्षा में धांधली रोकने के लिए सख्त कदम
NEET UG 2024 में पेपर लीक और धांधली की शिकायतों के बाद सरकार ने परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। इस समिति की रिपोर्ट के अनुसार, भविष्य में NEET-UG को मल्टी-स्टेज टेस्ट के रूप में आयोजित करने पर विचार किया जा सकता है।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन प्रक्रिया, एडमिट कार्ड, परीक्षा केंद्र और अन्य अपडेट के लिए neet.nta.nic.in पर नियमित रूप से विजिट करें।