गोपी कश्यप- नगरी। कर्णेस्वर मेला में माघ पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने महानदी और बालका नदी के संगम में पुन्नी स्न्नान कर कर्णेस्वर महादेव सहित विभिन्न देवी देवताओं का दर्शन लाभ लिया। मंगलवार की मध्य रात्रि से ही दूर- दूर से आए सैकड़ों ग्रामीण और साधु- संतो ने संगम में आस्था की डुबकी लगाकर कर्णेस्वर महादेव, राम जानकी सहित विभिन्न मंदिरों का दर्शन किया।
परंपरा अनुसार मंदिर में आये देवी- देवताओं को ट्रस्ट द्वारा मड़ई के लिये सुपारी चावल भेट कर निमंत्रण दिया। कर्णेस्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन व्यवस्था करने में जुटा रहा। मंगलवार की शाम को संगम स्न्नान घाट में चित्रोत्पला महानदी की पूजा अर्चना कर ट्रस्ट ने प्रथम दीप दान कर कर्णेस्वर महादेव की पूजा अर्चना से पांच दिवसीय माघ पूर्णिमा मेला महोत्सव का शुभारंभ हुआ। छिपली पारा टिकरी वाली के पुजारी ने खम्बेस्वरी में ध्वजा चढ़ाया। मंदिर परिसर स्थित विभिन्न मंदिरों में पूजा- अर्चना की गई।
![People visited Karneshwar Mahadev People visited Karneshwar Mahadev](https://img.haribhoomi.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/People_visited_Karneshwar_Mahadev_1739349011.webp)
समाज के लोगों ने किया पूजन- अर्चन
सतनामी समाज ने जैतखाम में पालो चढ़ाकर बाबा जी को याद किया। कुम्हार समाज ने विष्णु भगवान,निषाद समाज ने राम सीता निषाद राज व पटेल समाज ने माता शाकम्भरी की पूजा अर्चना किया। रामाराव बघेल ने परंपरा अनुसार पुन्नी स्नान करने आये श्रद्धालुओं को संगम घाट के पास प्रसादी वितरण किया।मंगलवार की रात्रि को पण्डवानी का लोगों ने अच्छा लुत्फ उठाया। गुरुवार को देव मड़ई है जिसमें सिहावा अंचल सहित उड़ीसा व बस्तर के देवी देवता आंगा आदि अपने पूरे स्वरूप में अपनी उपस्थिति प्रदान कर परम्परा अनुसार मेले की परिक्रमा करेंगे। लोगों के मनोरंजन के लिए रात्रि में लहर गंगा- अर्जुन्दा पुराणिक साहू कृत छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। हर साल की तरह श्रद्धालुओं की संख्या बहुतायत रही।
ये वरिष्ठ लोग रहे उपस्थित
जिसके लिये ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता, संरक्षक विधायक अम्बिका मरकाम, कैलाश पवार, उपाध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम, सचिव ललित शर्मा, सह सचिव राम भरोसा साहू, कोषाध्यक्ष निकेश ठाकुर, गगन नाहटा, नागेंद्र शुक्ला, शिव कुमार परिहार, योगेश साहू, रवि दुबे, सचिन भंशाली, भरत निर्मलकर, कैलाश प्रजापति, कलम सिंह पवार, उत्तम साहू, कोमल श्रीमाली, रवि ठाकुर, कैलाश प्रजापति, नोहर साहू, आनंद अवस्थी, रामलाल नेताम, प्रकाश बेश, राकेश चौबे, महेन्द्र कौशल, ललित निर्मलकर, रामभरोसे साहू, छबि ठाकुर, आनंद अवस्थी सहित कई लोग उपस्थित रहे।