NEET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG)-2025 आयोजित करने का एलान कर दिया है। इस बार भी यह परीक्षा पारंपरिक पेपर-आधारित मोड (OMR आधारित) में आयोजित की जाएगी। NTA द्वारा यह निर्णय नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार लिया गया है। बता दें, पिछले महीने, शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालयों ने यह साफ किया था कि NEET UG 2025 परीक्षा पेपर-आधारित मोड में होगी या कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में, इस पर विचार जारी था। अब, NTA ने पुष्टि की है कि परीक्षा पारंपरिक पेपर-आधारित मोड में ही होगी जैसा कि पहले होता आया है।
NEET UG 2025 में नए बदलाव:
इस बार NEET UG परीक्षा में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। अब NEET UG के जरिए न केवल मेडिकल कोर्स (MBBS) में दाखिला मिलेगा, बल्कि भारतीय चिकित्सा पद्धति (BAMS, BUMS, BSMS) के पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश के लिए यह परीक्षा अनिवार्य होगी। इसके अलावा, NEET UG के अंक BHMS (Homeopathy) कोर्स में दाखिले के लिए भी इस्तेमाल होंगे।
MNS (मिलिट्री नर्सिंग सर्विस) उम्मीदवारों के लिए भी NEET आवश्यक:
जो उम्मीदवार मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) के तहत B.Sc. नर्सिंग कोर्स में प्रवेश चाहते हैं, उन्हें भी NEET UG में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। NEET UG के अंकों का उपयोग B.Sc. नर्सिंग कोर्स में चयन के लिए शॉर्टलिस्ट करने के लिए किया जाएगा।
NEET UG 2025 to be conducted in Pen and Paper mode (OMR based) in Single day and Single Shift. pic.twitter.com/H1DYTgSGqI
— National Testing Agency (@NTA_Exams) January 16, 2025
सिलेबस और परीक्षा:
NEET UG 2025 में फिजिक्स, रसायन विज्ञान, और जीवविज्ञान से जुड़े 200 सवाल होंगे, जिनमें से छात्रों को 180 सवालों का उत्तर देना होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे, जबकि गलत उत्तर पर 1 अंक की नकारात्मक मार्किंग होगी। परीक्षा का कुल समय 3 घंटे 20 मिनट होगा और यह 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। NMC ने NEET UG 2025 के सिलेबस में कुछ बदलाव किए हैं, और अब यह सिलेबस NMC की वेबसाइट (nmc.org) और NTA की वेबसाइट nta.ac.in पर उपलब्ध है।