NIOS Result 2024: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) अक्टूबर 2024 में आयोजित कक्षा 12 की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अब अपने रिजल्ट को results.nios.ac.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना entry number दर्ज करना होगा। बता दें, एग्जाम अक्टूबर से 29 नवंबर 2024 के बीच हुई थी।
रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले, results.nios.ac.in वेबसाइट पर जाएं।
- अपने प्रवेश संख्या (Enrollment Number) और कैप्चा कोड को स्क्रीन पर दिखाई दे रहे बॉक्स में भरें।
- अब "Submit" बटन पर क्लिक करें और अपना परिणाम देखें।
- जब परिणाम स्क्रीन पर दिखाई दे, तो उसे डाउनलोड कर लें
- और भविष्य के उपयोग के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें।
- डाउनलोड किए गए परिणाम को सुरक्षित रखें ।
NIOS has declared the result of the Senior Secondary Course Public Examination of October 2024 on 17th January 2025. The statistics in respect of learners appeared for certification can be seen in notification. For details, please visit NIOS website https://t.co/qYIbmwBbG2 pic.twitter.com/oyUFkudv9q
— NIOS (@niostwit) January 17, 2025
30 दिनों के भीतर करें ये काम
बता दें, उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने की तारीख से 30 दिनों के भीतर छात्र पोर्टल sdmis.nios.ac.in पर अपने डैशबोर्ड के माध्यम से एनआईओएस 2024 अक्टूबर के परिणामों में हुई त्रुटियों को दर्ज करने की भी अनुमति होगी।
यह भी पढ़ेंं- XAT Results 2025: जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट का रिजल्ट जारी, xatonline.in पर करें चेक