Logo
अक्टूबर के पहले सप्ताह में कमिश्नर उच्च शिक्षा विभाग सभी अतिरिक्त संचालकों की समीक्षा बैठक लेंगे। इस दौरान 7 प्रमुख बिंदुओं पर विशेष चर्चा होगी।

भोपाल( संजीव सक्सेना)। अक्टूबर के पहले सप्ताह में कमिश्नर उच्च शिक्षा विभाग सभी अतिरिक्त संचालकों की समीक्षा बैठक लेंगे। इस दौरान 7 प्रमुख बिंदुओं पर विशेष चर्चा होगी, जिनमें प्रमुख रुप से संभाग के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, भूमिहीन महाविद्यालयों के लिए की गई कार्यवाही के साथ ही आउटसोर्स कर्मियों के भुगतान की स्थिति और जनभागीदारी समितियों की समीक्षा की जाएगी। 

इन समस्याओं पर होगी चर्चा
इसके अलावा विभाग में आई.टी. के नए अनुप्रयोग, संभागीय महाविद्यालयों में किए गए निरीक्षण, प्रवेश नवीनीकरण की महाविद्यालय वार कक्षावार स्थिति, कॉलेजों में अध्ययन की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। इस संबंध में विभाग ने सभी क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालकों को आदेश जारी कर दिए हैं। 

यह समीक्षा बैठक कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा भोपाल के सभाकक्ष में दोपहर बाद 3 बजे से आयोजित होगी। सभी क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश को निर्देशित किया गया है कि 7.10.2024 को अपराह्न 03:00 बजे से कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा भोपाल के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में संभागवार अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थिति रहें।

5379487