Logo
REET Notification 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 16 दिसंबर 2024 से आवेदन कर सकते हैं।

REET Notification 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 16 दिसंबर 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 है। उम्मीदवार RBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

27 फरवरी को होगी REET परीक्षा
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 27 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार 19 फरवरी 2025 से REET 2025 एडमिट कार्ड RBSE की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। (पहली पाली: सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली: दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक)

और भी पढ़ें:- राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षाओं की डेट में बदलाव; अब मार्च में शुरू होंगे एग्जाम

REET 2025 आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन करते समय केवल लेवल 1 या लेवल 2 के लिए ₹550 का भुगतान करना पड़ेगा, जबकि दोनों लेवल में आवेदन करने पर अभ्यर्थी को ₹750 का शुल्क लगेगा। 

REET 2025 परीक्षा के नए नियम

  • नेगेटिव मार्किंग लागू: अगर कोई अभ्यर्थी पांचों विकल्प में जवाब नहीं देता है तो नेगेटिव मार्किंग के तहत अंक कटेंगे।  
  • अयोग्यता का प्रावधान: अगर कोई अभ्यर्थी 10% से अधिक प्रश्नों के उत्तर में पांचों विकल्प में से एक भी विकल्प नहीं चुनता है, तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।  

और भी पढ़ें:- CTET Admit Card 2024: सीटेट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

REET 2025: पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
इस वर्ष की REET परीक्षा दो स्तरों पर होगी—लेवल 1 और लेवल 2। लेवल 1 की परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने सीनियर सेकेंडरी (50% अंकों के साथ) और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) किया हो। लेवल 2 परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को ग्रेजुएशन और B.Ed./ B.El.Ed. की डिग्री आवश्यक होगी।

रीट परीक्षा 2025 पैटर्न
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा राजस्थान रीट परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2025 में किया जाएगा। परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए इसका पैटर्न समझना बहुत महत्वपूर्ण है। परीक्षा में प्रत्येक पेपर में कुल 150 प्रश्न होते हैं, जिनमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है, यानी पेपर का कुल अंक भार 150 अंकों का होता है। इन प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। खास बात यह है कि रीट परीक्षा में किसी भी गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

आवेदन कैसे करें? 

  • RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।  
  • रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन के बाद आवेदन फॉर्म भरें।  
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।  
  • फॉर्म का प्रिंटआउट भविष्य के लिए रखें।   
5379487