Logo
UP Board Exams 2025: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड जनवरी के लास्ट सप्ताह में जारी हो सकता है। छात्रों को एडमिट कार्ड अपने संबंधित स्कूलों से मिलेगा। डेटशीट के मुताबिक, कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा।

UP Board Exams 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का मॉडल पेपर जारी कर दिए हैं। छात्र UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। जारी मॉडल प्रश्न प्रत्र के जरिए छात्र परीक्षा में पूछे जानें वाले प्रश्नों का पैटर्न समझ सकते हैं। बता दें, यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से शुरू होंगी जो 12 मार्च 2025 तक चलेंगी। हाईस्कूल की परीक्षाएं हिंदी पेपर से साथ और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सैन्य विज्ञान और हिंदी के पेपर से शुरू की जाएगी।

कितने शिफ्ट में होगी एग्जाम 
डेटशीट के मुताबिक, कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होगी। और दूसरी शिफ्ट में एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगा। वहीं, 10वीं और 12वीं की प्रयोगिक परीक्षाएं 21 जनवरी से 5 फरवरी तक आयोजित की जाएगाी। 

कब आएगा एडमिट कार्ड
10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड जनवरी के लास्ट सप्ताह में जारी हो सकता है। छात्रों को एडमिट कार्ड अपने संबंधित स्कूलों से मिलेगा। हालांकि एडमिट कार्ड जारी करने की आधिकारिक डेट अभी UPMPS की ओर से नहीं जारी की गई है।

यह भी पढ़ें- AIIMS INI SS January 2025: एम्स आईएनआई एसएस काउंसलिंग का शेड्यूल जारी; जानें किन संस्थानों में मिलेगा प्रवेश

ऐसे करें डाउनलोड 

  • यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर उम्मीदवार को जाना होगा।
  • यहां 110th / 12th model paper के लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी। उसे चेक करें। 
  • अंत में उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें। 
     
5379487