Logo
राउंड-3 का रिजल्ट 23 अगस्त को जारी हुआ था। बीटेक छात्रों के लिए यूपीटीएसी सीट आवंटन जेईई मेन्स में उनके रिजल्ट, एंट्रेंस एग्जाम, सीटों की उपलब्धता और चुनी गई वरीयता के आधार पर किया जाता है।

UPTEC Counselling 2024: अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) ने 27 अगस्त, 2024 को उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश परामर्श (UPTAC) काउसलिंग राउंड-4 का सीट आवंटन रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जिन, उम्मीदवारों ने राउंड चार के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट -  uptac.admissions.nic.in पर जाकर सीट आवंटन  रिजल्ट देख सकते हैं। 

इस डेट को जारी हुआ था रिजल्ट 
बता दें, राउंड-3 का रिजल्ट 23 अगस्त को जारी हुआ था। बीटेक छात्रों के लिए यूपीटीएसी सीट आवंटन जेईई मेन्स में उनके रिजल्ट, एंट्रेंस एग्जाम, सीटों की उपलब्धता और चुनी गई वरीयता के आधार पर किया जाता है।

 शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को बीस हजार रुपए का भुगतान  करना होगा। वहीं, एसटी एससी वर्ग के उम्मीदवारों को UPTAC 2024 काउंसलिंग में अपनी सीट पक्की करने के लिए 12,000 रुपये का भुगतान करना होगा। UPTAC 2024 सीट आवंटन राउंड 4 च्वाइस फिलिंग पूरी होने के बाद यूपीटईसी सीट आवंटन रिजल्ट जारी किए जाते हैं। UPTAC काउंसलिंग पांच राउंड में आयोजित की जाती है, जिसमें दो एडिशनल स्पॉट एडमिशन होते हैं। 

परिणाम के बाद क्या होगा? 
यूपीटीएसी  2024 सीट आवंटन परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवारों को काउंसलिंग पोर्टल से अपने विकल्पों का चयन और पुष्टि करनी होगी। उम्मीदवारों को फ्रीज, फ्लोट और विड्रॉ के बीच चयन करना होगा। 

अगर उम्मीदवार अपनी सीट से संतुष्ट हैं, तो वे आवश्यक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं और अपनी पसंद को रोक सकते हैं। अगर कोई अपनी सीट आवंटन से संतुष्ट नहीं है, तो वे फ्लोट कर सकते हैं या काउंसलिंग के दूसरे दौर का चयन कर सकते हैं। उम्मीदवार अपनी सीट वापस भी ले सकते हैं और दूसरे उम्मीदवारों को दे सकते हैं।

ऐसे करें चेक 

  • ऑफिशियल वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर जाना होगा। 
  • अब लॉगिन विंडो में अपना Roll Number और पासवर्ड दर्ज करें।
  • Login Window में अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • इसके बाद होमपेज पर सीट अलॉटमेंट टैब पर क्लिक करें।
  • अब उम्मीदवार अपनी सीट आवंटन स्थिति की चेक कर सकते हैं। 
  • भविष्य के लिए एक प्रति अपने पास रख लें। 
5379487