Logo
WB JECA Final Answer Key Out: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड ने 8 अगस्त को कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JECA) 2024 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है।

WB JECA Final Answer Key Out: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड ने 8 अगस्त को कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JECA) 2024 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट -  wbjeeb.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, WB JECA 2024 परीक्षा 30 जून को आयोजित की गई थी। यह एग्जाम ऑफलाइन मोड में हुई थी, जहां उम्मीदवारों को OMR शीट पर अपने उत्तर दर्ज करने थे। डब्ल्यूबी जेईसीए की परीक्षा 2 घंटे चली थी। इस एग्जाम का माध्यम अंग्रेजी था।

इस दिन जारी हुई थी अनंतिम आंसर-की
WB JECA 2024 अनंतिम आंसर की 12 जुलाई को जारी की गई थी। अभ्यर्थी 14 जुलाई तक डब्ल्यूबी जेईसीए 2024 Answer Key के खिलाफ आपत्ति उठा सकते थे। डब्ल्यूबी जेईसीए 2024 प्रतिक्रिया पत्रक 19 जुलाई को जारी हुआ था। उम्मीदवार 21 जुलाई तक डब्ल्यूबी जेईसीए 2024 आंसर की को चुनौती दे सकते थे। 

इस दिन आएगा रिजल्ट
नोटिफिकेशन के अनुसार, डब्ल्यूबी जेईसीए 2024 का रिजल्ट कल, यानी 9 अगस्त को जारी होगा। अभ्यर्थी अपना WB JECA 2024 रैंक कार्ड wbjeeb.in और  wbjeeb.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को  Application Number, पासवर्ड  की आवश्यकता होगी।

5379487