Logo
Good Bad Ugly Day 2 Collection: इन दिनों दर्शकों पर साउथ अभिनेता अजित कुमार की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' का जादू छाया हुआ है। आइए जानते हैं फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन।

Good Bad Ugly Day 2 Collection: साउथ अभिनेता अजित कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गुड बैड अग्ली' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई के साथ शुरुआत की, लेकिन फिल्म ने दूसरे दिन धुआंधार कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा लिया। फिल्म अधिक रविचंद्रन के निर्देशन में बनी है, जिसमें अजित कुमार के साथ तृषा कृष्णन और अर्जुन दास अहम भूमिका में हैं।

शुक्रवार 11 अप्रैल को फिल्म की रिलीज का दूसरा दिन था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की। सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 15 करोड़ की कमाई की। वहीं ओपनिंग डे पर फिल्म ने 29.25 करोड़ की शानदार कमाई की थी।

'गुड बैड अग्ली' के दो दिनों का कलेक्शन-

  • पहला दिन      29.25 करोड़
  • दूसरा दिन      15 करोड़
  • कुल कलेक्शन 44.25 करोड़

200 करोड़ के बजट में बनी फिल्म
अगर बात करें फिल्म के बजट की तो यह 200 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। अगर फिल्म इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रही तो फिल्म जल्द ही सौ करोड़ के बजट में शामिल हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' रिलीज: फर्स्ट डे फर्स्ट शो पर थिएटर के बाहर नाचते नजर आए दर्शक, पढ़ें रिव्यू

बता दें कि यह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है जिसमें अजित कुमार के साथ तृषा कृष्णन, अर्जुन दास, जैकी श्रॉफ, प्रिया प्रकाश वरियर और सुनील जैसे कलाकार भी शामिल हैं। वहीं अजित कुमार इस फिल्म में रिटायर्ड गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे है


(काजल सोम)

ch ad
5379487