Allu Arjun Stampede Case: अभिनेता अल्लू अर्जुन मंगलवार (7 जनवरी) को संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 8 साल के बच्चे श्री तेजा से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे। उन्होंने हैदराबाद के बेगमपेट में KIMS अस्पताल में घायल बच्चे से मुलाकात की और उसका हाल-चाल लिया। बता दें, घटना में घायल होने के बाद श्री तेजा का इलाज इसी अस्पताल के ICU वॉर्ड में में चल रहा है।
अल्लू अर्जुन को हाल ही में पुलिस से नोटिस मिला था कि अगर वह घायल बच्चे से मिलना चाहते हैं तो अपनी मुलाकात को गुप्त रखें, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। जैसे ही एक्टर अस्पताल पहुंचे वहां मीडिया मौजूद हो गई और उन्हें कैप्चर करना शुरू कर दिया। अस्पताल में जाते हुए एक्टर के कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं।
VIDEO | Hyderabad: Actor Allu Arjun arrives at KIMS Hospital to meet Sritej, who was injured in Sandhya theater stampede incident.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 7, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/X0fvUh0qXw
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Stampede Case: पुलिस ने किया तलब, थाने पहुंचे अल्लू अर्जुन; 4 घंटे तक चली पूछताछ
अल्लू अर्जुन को ग्रीन कलर की स्वेटर में देखा जा सकता है। उनके साथ उनकी टीम और टाइट सिक्योरिटी मौजूद है। पुलिस सुरक्षा के बीच एक्टर को अस्पताल लाया गया, ताकी वहां कोई अनहोनी न हो सके। बता दें, इससे पहले एक्टर ने घायल बच्चे के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए संवेदनाएं व्यक्त की थीं और उसकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया था। हालांकि इस हादसे को लेकर उनपर चल रही कानूनी कार्रवाई के कारण एक्टर को पीड़ित से मिलने की इजाजत नहीं दी गई थी। लेकिन आज, 7 जनवरी को एक्टर अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे।
पुष्पा 2 स्क्रीनिंग में घायल हुआ था बच्चा
आपको बता दें, 4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद स्थित संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' का प्रीमियर रखा गया था। इस दौरान अल्लू अर्जुन अपनी पत्नी के साथ उस थिएटर में पहुंचे थे। उन्होंने अपने आने की जानकारी पुलिस या अतिरिक्त सिक्योरिटी को नहीं दी थी। इस दौरान कारण एक्टर को देखने के लिए थिएटर में भगदड़ मच गई और हादसे में एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। वहीं उसका 8 साल का बेटा श्री तेजा गंभीर रूप से घायल हो गया था। पीड़ित लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
इस मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन पर कानूनी कार्रवाई हो चुकी है। उन्हें कोर्ट से रेगुलर जमानत मिल गई है। वहीं फिल्म 'पुष्पा 2' के कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में ये फिल्म लगभग 1800 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है।