Logo
Mira Kapoor Mini Dress Look : मीरा कपूर ने एक ऐसी शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, जिसमें ग्रीन और पर्पल रंगों के खूबसूरत शेड्स थे। उन्होंने इस क्यूट आउटफिट से सबका ध्यान खींचा।

Mira Kapoor Mini Dress Look : मीरा कपूर का नाम आते ही ट्रेंडी और क्लासी फैशन की याद आ जाती है। हाल ही में उन्होंने अपने क्यूट आउटफिट से सबका ध्यान खींचा। मीरा कपूर ने एक ऐसी शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, जिसमें ग्रीन और पर्पल रंगों के खूबसूरत शेड्स थे। इन रंगों के कंट्रास्ट ने उनके लुक को निखार दिया। इस ड्रेस पर सिल्वर शिमर डिटेलिंग की गई थी, जो इसे एक परफेक्ट नाइट आउटफिट बना रही थी। 

मीरा ने सिंपल एक्सेसरीज को चुना

मीरा ने अपने आउटफिट को अधिक प्रभावी बनाने के लिए सिंपल एक्सेसरीज चुनीं। उन्होंने राउंड हूप इयररिंग्स और कुछ खूबसूरत फिंगर रिंग्स पहनीं। इसके अलावा, उन्होंने फैशनेबल बेग कैरी किया, जो उनके लुक को और ज्यादा परफेक्ट बना रहा था। वहीं अगर मेकअप की बात की जाए तो, उन्होंने शिमर वाला आईशैडो लगाया, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा था। फ्लश्ड चीक्स और कोहल-रिम्ड आंखों ने उनके चेहरे को और ज्यादा आकर्षक बनाया। ग्लॉसी लिप्स उनको फाइनल टच दे रहे थे। 

Mira Rajput
मीरा का मिनी ड्रेस लुक 

इसे भी पढ़े : Katrina and Vicky Dinner Date : कैटरीना कैफ का ख्याल रखते नजर आए विक्की कौशल, डिनर डेट के बाद फैंस का जीता दिल

हेयरस्टाइल ने बदला लुक 

मीरा ने अपने बालों को सिंपल और एलीगेंट रखा। उन्होंने एक स्लीक पोनीटेल बनाई, जिससे उनका पूरा ध्यान उनके आउटफिट पर केंद्रित हो गया। यह हेयरस्टाइल उनके क्लासी लुक को और अधिक प्रभावी बना रहा था। मीरा कपूर ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह फैशन को न केवल समझती हैं, बल्कि उसे सहजता से अपनाती भी हैं। उनका यह लुक उन सभी महिलाओं के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन है, जो ट्रेंडी और क्लासी दिखना चाहती हैं।

मीरा का स्टाइल आप भी अपनाए 

उनकी ड्रेस, एक्सेसरीज और मेकअप का हर एक एलिमेंट यह बताता है कि सही चुनाव और आत्मविश्वास किसी भी लुक को खास बना सकता है। मीरा का यह आउटफिट हमें फैशन के साथ प्रयोग करने की प्रेरणा देता है और बताता है कि सादगी और स्टाइल का मेल किस तरह किया जा सकता है।अगर आप भी मीरा कपूर की तरह अद्भुत और फैशनेबल दिखना चाहती हैं, तो उनका यह लुक जरूर ट्राई करें।

5379487