Logo
Rupali Ganguly: एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपनी सैतेली बेटी ईशा वर्मा के गंभीर आरोपों पर पहली बार रिएक्शन दिया है। ईशा ने एक्ट्रेस पर उनके पिता संग एक्स्ट्रा मैरेटिल अफेयर रखने और टॉक्सिक होने जैसे आरोप लगाए हैं।

Rupali Ganguly Reacts On Controversy: टीवी की 'अनुपमा' यानी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की पर्नसल लाइफ इन दिनों खूब सुर्खियों में है। एक ओर जहां उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए थे, वहीं एक्ट्रेस ने भी इसके जवाब में ईशा पर 50 करोड़ रुपए के मानहानि का केस ठोका था। ईशा ने रुपाली पर अब्यूसिव और टॉक्सिक होने के आरोपों के साथ उनके पिता को परिवार से छीनने का आरोप लगाया है। अब इन सब आरोपों पर रूपाली गांगुली ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है।

रुपाली गांगुली ने विवाद पर क्या कहा
अभिनेत्री रूपाली ने एक मीडिया को दिए इंटररव्यू में इस कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया है। जब उनसे इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वह इन विवादों से प्रभावित हुईं, इसपर एक्ट्रेस ने कहा- "मैं झूठ नहीं कहूंगी... हां बेशक मैं इन बातों से बहुत अफैक्ट हुई हूं। हम इंसान हैं अगर हमारे बारे में कोई पीठ पीछे थोड़ी सी बुराई भी करता है तो बुरा लगता है। बुरा समय कभी-कभी आता है... लेकिन हमेशा अच्छाई की जीत होती है। आप बस अच्छा काम करते रहो... आज नहीं तो कल आपके साथ जरूर अच्छा होगा।"

ये भी पढ़ें- 50 करोड़ का केस ठोकने के बाद रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी का क्या है रिएक्शन? वकील ने किया खुलासा

क्या है विवाद
बता दें, रुपाली गांगुली ने साल 2013 में अश्विन वर्मा से शादी की थी। वहीं अश्विन पहले से शादीशुदा थे और उन्होंने 2008 में पहली पत्नी से तलाक ले लिया था। इस शादी से अश्विन की दो बेटियां हैं। उनकी बेटी ईशा ने सोशल मीडिया पर आकर अपनी सौतेली मां रुपाली गांगुली के बार में कई खुलासे किए थे और आरोप लगाए कि उन्होंने उनके पिता को छीना है जबकि तब उनके पिता शादीशुदा थे। इसके अलावा ईशा ने रुपाली को टॉक्सिक कहते हुए उनके बेटे पर नाजाया जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। मामले में रुपाली ने ईशा वर्मा पर 50 करोड़ के मानहानि का केस किया है।

ये भी पढ़ें- Rupali Ganguly: रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी पर ठोका 50 करोड़ रुपए का मानहानि का केस, क्या हैं आरोप, जानिए

 

5379487