Logo
Baby John Trailer: वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन का धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में उनका अवतार हर किसी के होश उड़ा रहा है। अभिनेता शाहरुख खान भी वरुण और कास्ट के कायल हो गए।

Shahrukh Khan reviews Baby John Trailer: वरुण धवन एक्शन से भरपूर अपनी अपकमिंग 'बेबी जॉन' लेकर आ रहे हैं। 'जवान' के निर्देशक एटली ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है जो जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इससे पहले मेकर्स ने 'बेबी जॉन' का धांसू ट्रेलर जारी किया जिसकी हर तारीफें हो रही हैं। ट्रेलर में वरुण धवन के एक्शन पैक्ड अवतार से हर किसी के रौंगटे खड़े हो गए। तो वहीं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी खुद को इस फिल्म और वरुण की तारीफ करने से रोक नहीं पाए।

शाहरुख खान ने की तारीफ 
किंग खान फिल्म का ट्रेलर और कलाकारों के परफॉर्मेंस से काफी इंप्रेस हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वरुण धवन, जैकी श्रॉफ, एटली, एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और अन्य कलाकारों की जमकर तारीफें की हैं। शाहरुख ने हाल ही में बेबी जॉन का ट्रेलर देखने के बाद एक्स पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, "बहुत ही दमदार ट्रेलर है। बहुत शानदार... मैं वाकई फिल्म देखने के लिए बेताब हूं। कलीस (डायरेक्टर) बेबी जॉन बिल्कुल आप जैसी है, एनर्जी और एक्शन से भरपूर। एटली ऐसे ही आगे बढ़ो और अब एक प्रोड्यूसर के रूप में जीत हासिल करो। लव यू।"

ये भी पढ़ें- Baby John Teaser: 'बेबी जॉन' में पुलिस ऑफिसर तो कभी खूंखार रोल में दिखे वरुण धवन, धांसू टीजर जारी, जानें रिलीज डेट

एसआरके ने आगे लिखा- "वरुण धवन, मैं आपको ऐसे इस रफ-टफ अवतार में देखकर बहुत खुश हूं। (जैकी श्रॉफ) जग्गू दा आप खतरनाक लगे। कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी को शुभकामनाएं। फिल्म एक कंप्लीट पैकेज है। पूरी टीम को शुभकामनाएं।"

वरुण ने भी शाहरुख का आभार जताते हुए एक्स पर लिखा- शाहरुख सर, बेबी जॉन के लिए आपके खूबसूरत शब्दों और समर्थन के लिए धन्यवाद। आपका प्रोत्साहन हर कलाकार के लिए बड़ी बात है। आशा है आपको गौरवान्वित करेंगे बड़े भैया।

यहां देखें बेबी जॉन का ट्रेलर

कैसा है बेबी जॉन का ट्रेलर?
फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो वरुण धवन लंब अर्से बाद एक एक्शन पैक्ड परफॉर्मेंस देने वाले हैं। फिल्म में उनका दो अलग लुक देखने को मिलने वाला है। एक सीधे साधे पुलिस ऑफिसर का तो दूसरा वायलेंट एंग्री मैन का। फिल्म में वह एक पिता की भूमिका में है जो अपनी बेटी के साथ गुमनामी की जिंदगी बिताने लगता है, मगर तभी स्थिति फिर से उसे वॉयलेंस की ओर धकेल देती है। वहीं विलेन की भूमिका में जैकी श्रॉफ खूब तारीफें बटोर रहे हैं। उनका ऐसा खतरनाक लुक आपको होश उड़ा देगा। साउत एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। उनके अलावा वामिका गब्बी और सान्या मल्होत्रा भी नजर आ रही हैं। ये फिल्म 25 दिसंबर को दस्तक देगी। 

5379487