Anupamaa Spoiler 23 December 2024 Episode: अनुपमा सीरियल में इस वक्त राही-प्रेम और माही के बीच लव ट्रायंगल एक बड़ा मोड़ लेकर आ गया है। आगामी एपिसोड में माही प्रेम से अपने प्यार का इजहार करेगी जिसे सुन प्रेम शॉक्ड हो जाता है। तो वहीं जानकी बेन की अचानक तबीयत बिगड़ेगी जिसके बाद अनुपमा के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो जाएगी। 

प्रेम-माही करेंगे साथ में डांस, राही को होगी जलन
आज रात के एपिसोड में, अंश, परी और ईशानी, माही और प्रेम एक पार्टी वेन्यू पर जाते हैं। हालांकि, माही कहेगी कि वेन्यू बहुत मंहगा है खर्चे बहुत होंगे। प्रेम कहेगा कि वो इसका बिल भरेगा। लेकिन इसी बीच अंश राही को ढूंढता। तभी राही वेन्यू पर नजर आती है जहां प्रेम उसे देखता रह जाता है। राही भी सहमी-सहमी उनके सामने पहुंचती है।

पार्टी में डांस फ्लोर पर अंश, परी और ईशानी डांस करने जाते हैं, जबकि माही चुपचाप चाहती है कि राही उनके बीच से चले जाए ताकि वह प्रेम के साथ कुछ वक्त बिता सके। राही और प्रेम जानबूझकर एक-दूसरे से दूरी बनाए रखते हैं, जिससे टेंशन और बढ़ जाती है। तभी अंश राही को अपने साथ डांस करने ले जाता है। उसके बाद माही और प्रेम भी डांस करने जाते हैं। इस दौरान राही और प्रेम आंखों ही आंखो में एक-दूसरे के प्यार को महसूस करेंगे। 

ये भी पढ़ें- अनुपमा खोलेगी माही के दिल की बात, राही का सपना हो जाएगा चूर-चूर, क्या कुर्बान करेगी अपना प्यार?

जानकी बेन की बिगड़ी तबीयत, अनुपमा करेगी ये काम
उधर जानकी बेन और अनुपमा कही जाते है लेकिन ट्रैफिक के दौरान जानकी बेन को अचानक सीने में दर्द उठता है। अनुपमा तुरंत गाड़ी से उतरकर मदद के लिए बाहर निकलती है। पुलिस वाले उसे रोकते हैं क्योंकि वह VIP एरिया जहां से नेता-मंत्री निकलने वाले हैं, वहां खड़ी होकर जाम कर देती है। वो लोगों से मदद मांगती है कि जानकी को अस्पताल ले जाना है। तभी वहां मंत्री की गाड़ी गुजरती है। कार से उतरकर नेता अनुपमा की बात सुनते हैं और उसकी सराहना करते हैं और बाद में उसे सम्मान के रूप में अपना कार्ड देते हैं।

प्रेम को प्रपोज करेगी माही
उधर पार्टी में प्रेम और माही को डांस करते देख राही अंदर ही अंदर जलती है, लेकिन कुछ कह नहीं पाएगी। तभी प्रेम के साथ डांस में खोकर माही प्रेम को आई लव यू कह देती है। ये सुनते ही प्रेम को झटका लगता है और शॉक्ड हो जाता है। इसी बीच अनुपमा प्रेम को कॉल करत है, प्रेम डांस फ्लोर से निकलकर अनुपमा को मैसेज भेजता है कि पार्टी में शोर है वो बाद में कॉल करेगा। 

प्रेम मन में कहेगा कि वो माही को नहीं बल्कि राही को अपनी जिंदगी में अपनाना चाहता है। अब आगे प्रीकैप में देखेंगे कि प्रेम राही के कमेर में जाकर उसे अपने दिल की बात कहने को बोलता है कि वो भी उससे प्यार करती है। तभी अनुपमा कमरे का दरवाजा खटखटाएगी प्रेम पर्दे पीछे छिप जाएगा।