Baaghi 4 New Poster: टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अपनी पॉपुलर फ्रैंचाइजी फिल्म 'बागी' के चौथे पार्ट का ऐलान किया था। फिल्म के पहले पोस्टर और अनाउंसमेंट से दर्शकों के बीच क्रेज बढ़ गया है। मेकर्स ने हाल ही में टाइगर का पहला लुक फैंस को दिखाया था जिसके बाद इस फिल्म में एक और बेहतरीन एक्टर की एंट्री हो गई है। फिल्म में संजय दत्त एक खतरनाक विलेन की भूमिका में होंगे। एक्टर का फिल्म से पहला लुक सामने आ गया है जिसे देख आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे।

बागी 4 से संजय दत्त का फर्स्ट लुक 
संजय दत्त ने सोमवार के अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बागी 4 से अपने लुक से पर्दा उठाते हुए एक पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में वह खून से लथपथ हैं और गोद में एक लड़की की खुन से सनी लाश पड़ी है। एक्टर के फेस पर इंटेस लुक देखा जा सकता है। अभिनेता के इस किरदार से लग रहा है कि वह फिल्म में एक खलनायक की भूमिके निभाएंगे। उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- हर आशिक एक विलेन होता है।

ये भी पढ़ें- Baaghi 4: हाथ में खंजर, मुंह में सिगरेट दबाए टाइगर श्रॉफ का First Look Out, 'बागी 4' इस दिन होगी रिलीज

बता दें, फिल्म बागी साजिद नाडियाडवाला की पॉपुलर फ्रैंचाइजी फिल्म है। अब तक इसके 3 पार्ट्स आ चुके हैं जिसमें टाइगर श्रॉफ ही मेन लीड में रहे हैं। वहीं चौथे पार्ट में भी टाइगर श्रॉफ एक बार फिर पर्दे पर लौटेंगे। इस फिल्म का निर्देशन एस हर्षा ने किया है जिन्हें कन्नड़ फिल्मों के डायरेक्टर के तौर पर जाना जाता है। वहीं बागी 4 की रिलीज डेट की बात करें तो ये फिल्म 5 सितंबर 2025 को दस्तक देगी। ये एक एक्शन से भरपूर फिल्म होगी।